[ad_1]
Last Updated:
Ben Stokes warns india on sledging: भारत और इंग्लैंड के बीच 23 जुलाई से होने वाले चौथे टेस्ट से पहले स्लेजिंग का स्टेज भी सज गया है. बेन स्टोक्स ने कहा कि वे पीछे हटने वाले नहीं हैं.

इंग्लैंड पांच मैच की सीरीज में 2-1 से आगे है. इस सीरीज में ना सिर्फ दोनों टीमों के बीच बैट और बॉल से कड़ी टक्कर हुई, बल्कि जुबानी जंग भी चलती रही. इस जंग में शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज, जैक क्रॉली, बेन डकेट, स्टोक्स और हैरी ब्रूक जैसे खिलाड़ी शामिल दिखे. चौथे टेस्ट से पहले स्लेजिंग से जुड़े सवाल पर बेन स्टोक्स ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि यह ऐसी चीज है कि हम मैदान में उतरकर (स्लेजिंग) शुरू कर देंगे. मुझे नहीं लगता कि दोनों टीम में से कोई भी ऐसा करने की सोच रही है. लेकिन टेस्ट सीरीज में हमेशा ऐसे पल आते हैं जब माहौल कुछ गर्म हो जाता है. यह बड़ी सीरीज है और दोनों टीम पर अच्छा प्रदर्शन करने का बहुत दबाव है.’
लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन तब माहौल गरमा गया था जब जैक क्रॉली और बेन डकेट ने मैच में देरी करने की कोशिश की जिस पर मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल ने तीखी प्रतिक्रिया दी. भारतीय कप्तान गिल ने डकेट की तरफ उंगली से इशारा किया. इंग्लैंड के ओपनर ने भी वैसी ही प्रतिक्रिया दी थी. स्टोक्स ने पूरे घटनाक्रम को सही ठहराया. स्टोक्स ने कहा, ‘जाहिर है उस रात (लॉर्ड्स में) जब जैक और बेन को मैदान पर उतरना पड़ा जिसके बाद चीजों की शुरुआत हुई. हमें टेस्ट मैच में आखिर में गेंदबाजी करने का फायदा मिला जिससे हमने जीत दर्ज की. हमने अपनी पूरी ताकत झोंक दी, ना सिर्फ अपने कौशल से, बल्कि मैदान पर एनर्जी से भी.’ (इनपुट भाषा)
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें
[ad_2]
Source link