Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

भारत और पाकिस्तान की टीम 23 फरवरी को दुबई में आमने सामने होगी. पाकिस्तान के मुख्य कोच आकिब जावेद ने उम्मीद जताई कि भारत के खिलाफ रविवार को उनकी टीम के 3 तेज गेंदबाज अच्छा परफॉर्म करेंगे.

IND vs PAK: भारत के खिलाफ पाकिस्तान के 3 खूंखार गेंदबाजों का खेलना तय! कोच ने किया कंफर्म

पाकिस्तान की प्लेइंग XI के 3 तेज गेंदबाज तय!

नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान की टीम 23 फरवरी को दुबई में आमने सामने होगी. पाकिस्तान का फॉर्म भले ही खराब रहा है लेकिन पाकिस्तान के मुख्य कोच आकिब जावेद ने उम्मीद जताई कि भारत के खिलाफ रविवार को चैम्पियंस ट्रॉफी के मैच में पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों की तिकड़ी शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ कुछ खास कर दिखायेंगे.

जावेद ने मीडिया से कहा ,‘‘ फखर का बाहर होना बड़ा नुकसान है. वह मैच विनर है लेकिन हमें बाकी खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. दबाव हमेशा रहता है. दबाव के बिना कोई मैच नहीं होता. किसी भी खिलाड़ी के लिये अपनी छाप छोड़ने का यह सुनहरा मौका है. हमारे पास स्पिनर ज्यादा नहीं हैं लेकिन हमारी ताकत तेज गेंदबाजी है. मौजूदा तिकड़ी मुझे नब्बे के दशक की तिकड़ी की याद दिलाती है. वे कल कुछ खास करेंगे.’’

भारत ने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था जबकि पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड से हारकर यहां आई है. सेमीफाइनल की उम्मीदें बनाये रखने के लिये पाकिस्तान को हर हालत में यह मैच जीतना होगा. अगर वे भारत के खिलाफ मुकाबले से बाहर हो जाते हैं तो वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएंगे. ऐसे में वह लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने से भी चूक जाएंगे. साल 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की टीम चैंपियन बनी थी.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान की टीम : मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, इमाम उल हक, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी.

homecricket

IND vs PAK: भारत के खिलाफ पाकिस्तान के 3 खूंखार गेंदबाजों का खेलना तय!

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment