Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

India vs England U19 2025: भारतीय टीम ने लगातार छह जीत के साथ फाइनल में जगह बना ली है. सेमीफाइनल में जीत का श्रेय भारत की 2 गेंदबाज परुनिका सिसोदिया और वैष्णवी शर्मा को जाता है जिन्होंने कमाल का परफॉर्म किया.

Ind W vs Eng W: कौन है परुनिका सिसोदिया और वैष्णवी शर्मा? जिन्होंने 3-3 विकेट लेकर अंग्रेजों का किया काम तमाम

इंग्लैंड को हराकर फाइनल में भारत.

हाइलाइट्स

  • भारत ने इंग्लैंड को हराकर U19 विश्व कप फाइनल में जगह बनाई.
  • परुनिका सिसोदिया और वैष्णवी शर्मा ने 3-3 विकेट लिए.
  • फाइनल में भारत का सामना साउथ अफ्रीका से होगा.

नई दिल्ली. आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम ने लगातार छह जीत के साथ फाइनल में जगह बना ली है. फाइनल भारत ने सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को रौंदा. अब भारत का सामना फाइनल में साउथ अफ्रीका से होगा. सेमीफाइनल में जीत का श्रेय भारत की 2 गेंदबाज परुनिका सिसोदिया और वैष्णवी शर्मा को जाता है जिन्होंने कमाल का परफॉर्म किया.

परुणिका सिसोदिया ने भारतीय टीम के लिए एक ही ओवर में दो बैटर को क्लीन बोल्ड किया. पहले जेमिमा स्पेंस कीऔर फिर ट्रूडी जॉनसन उन्हें विकेट दे बैठी. इसके बाद परुनिका ने विकेटकीपर कैटी जोन्स को 0 पर ही आउट किया. इस तरह उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए. बता दें कि परुनिका सिसोदिया एक भारतीय बाएं हाथ की स्पिनर हैं जिनका जन्म 1 सितंबर 2005 को हुआ था. बाएं हाथ की ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज घरेलू क्रिकेट में दिल्ली महिला टीम का प्रतिनिधित्व करती हैं.

सचिन को मिलेगा ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ अवॉर्ड … बीसीसीआई इस दिन करेगी सम्मानित, टेस्ट- वनडे में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड

परुनिका के अलावा वैष्णवी ने कमाल का परफॉर्म करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए. वैष्णवी ने सबसे पहले सारलट स्टब्स को बोल्ड किया. इसके बाद पृषा थानावाला को मिथिलिा विनोद के हाथों कैच आउट कराया. जो 4 बॉल में 2 रन बनाकर आउट हुई. इसके बाद उन्होंने सारलट लैंबर्ट को आउट किया. वैष्णवी शर्मा का जन्म 18 दिसंबर 2005 को ग्वालियर में हुआ था. वह घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश के लिए खेलती है.

फाइनल में साउथ अफ्रीका से सामना
भारतीय टीम का सामना फाइनल में साउथ अफ्रीका से होगा. यह मैच 2 फरवरी को खेला जाएगा. देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम यहां बाजी मारती है. टीम इंडिया की प्लेइंग XI में बदलाव होने की संभावना कम है. ऐसे में टीम इंडिया सेमीफाइनल वाली टीम के साथ ही फाइनल खेलने उतरेगी.

homecricket

कौन है परुनिका-वैष्णवी? जिन्होंने 3-3 विकेट लेकर अंग्रेजों का किया काम तमाम

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment