Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच होने वाला है और वो भी भारत और न्यूजीलैंड के बीच. फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar पर होने वाली है. लेक‍िन अगर आपको मैच की लाइव स्‍ट्रीम‍िंग नहीं देख पा रहे हैं तो क्‍…और पढ़ें

India vs New Zealand Live: नहीं काम कर रही JioHotstar की Live Streaming? ऐसे फ‍िक्‍स करें अपना ड‍िवाइस

आज भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच होने वाला है.

हाइलाइट्स

  • भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल मैच आज 2:30 बजे से.
  • JioHotstar पर लाइव स्ट्रीमिंग देखें.
  • इंटरनेट कनेक्शन चेक करें और ऐप अपडेट करें.

Champions Trophy 2025 Final Live: आज 9 मार्च को दोपहर 2:30 बजे से भारत बनाम न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच होने वाला है और अगर आप क्र‍िकेट फैन हैं तो आप क‍िसी भी हाल में ये मैच नहीं छोडना चाहेंगे. आपको बता दें क‍ि हाल ही में जियो और हॉटस्टार का विलय हुआ है. आप इस मैच को JioHotstar पर लाइव देख सकते हैं. इसकी लाइव स्ट्रीमिंग Android, iOS, स्मार्ट टीवी और Amazon Fire TV Stick पर होगी. लेक‍िन अगर आपको मैच (ind vs nz final 2025) की लाइवस्ट्रीमिंग देखते वक्‍त तकनीकी गड़बड़ियों, बफरिंग या ऐप क्रैश का सामना करना पड़ रहा है.

ऐसे में आपके मैच देखने का मजा क‍िरक‍िरा हो सकता है. इसल‍िए हम आपको यहां बता रहे हैं क‍ि इन परेशान‍ियों से आप कैसे न‍िजात पा सकते हैं और इसे फ‍िक्‍स करके आप ब‍िना क‍िसी ड‍िस्‍टर्बेंस के मैच का आनंद ले सकते हैं. आइये आपको बताते हैं क‍ि इस प्रॉबलम को कैसे आसानी से फ‍िक्‍स कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: BSNL Recharge Plan: 200 रुपये में 30 द‍िनों तक अनल‍िम‍िटेड कॉल और डेटा, एयरटेल की हालत हुई खराब

1. सबसे पहले अपना इंटरनेट कनेक्‍शन चेक करें
स्‍ट्रीम‍िंग सबसे ज्‍यादा प्राॅबलम तभी आती है, जब इंटरनेट कनेक्‍शन में द‍िक्‍कत आती है. मैच (Ind vs NZ Champions Trophy Final) की स्‍ट्रीम‍िंग अगर ठीक से नहीं हो पा रही है तो नीचे द‍िये गए स्‍टेप्‍स फॉलो करें :
– सबसे पहले अपने Wi-Fi राउटर को रीस्‍टार्ट करें या मोबाइल डेटा पर चले जाएं.
– स्‍पीड टेस्‍ट करें. स्‍मूद स्‍ट्रीमिंग के लिए कम से कम 5 Mbps होना चाह‍िए.
– अगर वीड‍ियो में बफर‍िंग आ रही है तो स्‍ट्रीम‍िंग क्‍वाल‍िटी घटाकर HD से SD कर दें.

2. JioHotstar ऐप को रीस्‍टार्ट करें
अगर ऐप लोड नहीं हो रहा है या क्रैश हो रहा है, तो उसे फिर से शुरू करने की कोशिश करें:
– ऐप को पूरी तरह से बंद करें और फिर से लॉन्च करें.
– अपने डिवाइस की सेटिंग से ऐप कैश साफ करें (एंड्रॉइड यूजर्स के लिए).
– अपने सेशन को रीफ्रेश करने के लिए लॉग आउट करें और फिर से लॉग इन करें.

3. JioHotstar ऐप को अपडेट करें
अगर JioHotstar ऐप पुराना हो गया है, तो हो सकता है कि यह ठीक से काम न करे. इसे अपडेट करने का तरीका जान लीज‍िए :
– Google Play Store (Android) या Apple App Store (iOS) खोलें.
– JioHotstar सर्च करें और अपडेट चेक करें.
– अगर कोई अपडेट है, तो उसे इंस्टॉल करें और अपने डिवाइस को रीस्टार्ट करें.

hometech

ind vs nz final: नहीं काम कर रही JioHotstar की Live Streaming? ये ट्र‍िक करें

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment