Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

दुबई में पहले बांग्लदेश मैच से पहले और अब पाकिस्तान के साथ मुकाबले से पहले भारतीय प्रैक्टिस सेशन में एक चेहरा लगातार आप देख सकते है. ये चेहरा और कोई नहीं पाकिस्तान से दुबई में आकर बस चुके इबरार अहमद है. न्यूज 1…और पढ़ें

India vs Pakistan Video: विराट-हार्दिक की खुफिया प्रैक्टिस का राजदार आया सामने

विराट-हार्दिक को खुफिया प्रैक्टिस कराने वाला न्यूज-18 हिंदी पर एक्सक्लूसिव

हाइलाइट्स

  • विराट और हार्दिक ने इबरार अहमद से खास प्रैक्टिस की.
  • इबरार ने भारतीय नेट्स पर 145km/ph की स्पीड से गेंदबाजी की.
  • इबरार ने कहा भारतीय टीम का पलड़ा पाकिस्तान के खिलाफ भारी है.

नई दिल्ली. किसी भी किले को फतेह करने के लिए जैसे एक राजदार की जरूरत होती है, जैसे किसी भी पर्वत की चोटी पर पहुंचने के लिए एक गाइड की जरूरत होती है ठीक उसी तरह किसी भी मैच को जीतने के लिए उस टीम की ताकत को जानना और फिर उसकी काट निकालना उस भिड़ंत के लिए हो रही तैयारी को बेहतर बनाती है.

बांग्लादेश मुकाबले से पहले भारतीय टीम ने नेट्स पर अपनी तैयारी को पुख्ता रूप देने के लिए नेट्स पर दो पाकिस्तानी गेंदबाज जो बाएं हाथ और दाएं हाथ के तेज गेंदबाजों को बुलाया था. अब पाकिस्तान के खिलाफ खुफिया तैयारी के लिए फिर एक पाकिस्तानी तेज गेंदबाज को नेट्स पर बुलाया गया जिससे न्यूज 18 इंडिया हिंदी ने एक्सक्लूसिव बात की.

इबरार की धार, विराट का वार 

भारतीय नेट्स पर एक गेंदबाज लगातार 145km/ph की स्पीड से लगातार गेंदबाजी कर रहा एक गेंदबाज विराट को लगातार अपनी आउट स्विंग से लगातार परेशान कर रहा था. यहीं नहीं उनसकी गेंदों को मिल रही उछाल लगातार बाकी बल्लेबाजों को भी परेशान कर रही थी. ये गेंदबाज है पाकिस्तानी मूल का इबरार अहमद . 18 इंडिया हिंदी ने एक्सक्लूसिव बातचीत ने बताया कि विराट और हार्दिक पांड्या ने खासतौर पर उनको नेट्स पर बुलाया और खुलकर गेदबाजी के लिए कहा. इबरार ने आगे कहा कि विराट ने उनको पैर के पास से आउट स्विंग करने को कहा वहीं हार्दिक ने उनसे कुछ शार्ट पिच गेंद फेंकने को कहा. सूत्रों से पता चला कि विराट नसीम शाह और हसनैन की गेंदबाजी के लिए अपने आपको को तैयार कर रहे थे वहीं हार्दिक अपने रोल के हिसाब से लगातार बड़े शाट्स लगा रहे थे. इबरार ने दोोनं बल्लेबाजों को 55 मिनट तक गेंदबाजी की . इबरार ने कहा कि मैदान पर मशीन होती तो मेरी स्पीड आराम से 145 के पार आती .

कौन है ये इबरार अहमद ?

विराट कोहली को गेंदबाजी करना और अपने रोल मॉडल  हार्दिक पांड्या से मिलने को इबरार कभी ना भूलने वाला लम्हां मानते है. 18 इंडिया हिंदी ने एक्सक्लूसिव बातचीत ने बताया कि उन्होंने टी-10 लीग और ILT टूर्नामेंट में विश्व के कई बड़े नामों को गेंदबाजी की है पर विराट जैसी क्वालिटी किसी बल्लेबाज में नहीं दिखी. 18 इंडिया हिंदी ने एक्सक्लूसिव बातचीत में इबरार ने कहा कि भारतीय नेट्स पर जो अनुभव उनको हासिल हुआ है वो उनके भविष्य में काम आएगा. इबरार अहमद आबुधाबी टी-10 लीग में डेक्कन ग्लेडियटर से खलते है वहीं ILT लीग में वो आबुधाबी नाइट राइडर्स से खेलते है. इबरार ने कहा कि वो भले ही पाकिस्तान से है पर वो बतौर क्रिकेटर ये मानते है कि भारतीय टीम का पलड़ा पाकिस्तान के खिलाफ बहुत भारी है और टीम इंडिया के जीतन् की संभावना प्रबल है.

homecricket

India vs Pakistan Video: विराट-हार्दिक की खुफिया प्रैक्टिस का राजदार आया सामने

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment