Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

समय रैना के शो पर रणवीर इलाहाबादिया के कमेंट से भयंकर बवाल मचा हुआ है. इस बीच समय रैना के शो का हिस्सा रहीं भारती सिंह ने कॉमेडियन का बचाव किया है. वो कहती हैं कि समय रैना का शो ही वैसा है, लेकिन उसे देखने वाले…और पढ़ें

India’s Got Latent Controversy: समय रैना के सपोर्ट में आईं भारती सिंह, ‘वो शो ही ऐसा है; हम ही उसे देखते हैं…’

इंडिया गॉट लेटेंट की वजह से समय रैना सुर्खियों में छाए हुए हैं.

हाइलाइट्स

  • समय रैना के शो पर विवाद बढ़ा, एफआईआर दर्ज हुई.
  • भारती सिंह ने समय रैना का समर्थन किया.
  • पूनम पांडे ने रणवीर इलाहाबादिया का बचाव किया.

नई दिल्ली. समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट पर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, माता-पिता पर एक कमेंट कर बुरा फंस गए हैं. मामले के तूल पकड़ते ही असम से लेकर मुंबई पुलिस ने कॉमेडियन समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया सहित कई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली. हर बीतते दिन के साथ कॉमेडी शो का ये मामला जोर पकड़ते ही जा रही है. बढ़ते विवाद के बीच अब लाफ्टर क्वीन भारती सिंह ने समय रैना का सपोर्ट किया है.

पैपराजी के साथ बात करते हुए भारती सिंह ने समय रैना का बचाव किया. वो कहती हैं, ‘वो शो ही ऐसा है. लेकिन जरूरी नहीं है कि आप शो में जाकर वही बोलें जो शो की जरूरत है. आपकी मर्जी आप बोलो या नहीं बोलो. समय थोड़ी कहता है कि आप मुंह खोलो और बोलो. समय रैना बहुत अच्छा लड़का है और बहुत ही टैलेंटेड भी है. Gen-Z को पसंद है वो, आप खुद जाओगे तो उसके फैन बन जाओगे’.

भारती ने किया शो का बचाव
समय का बचाव करते हुए भारती सिंह आगे कहती हैं कि अगर लोगों को उसकी भाषा नहीं पसंद तो आप देखते ही क्यों हैं. मिलियन लोग और हम ही जैसे लोग हैं जो समय रैना लगाते हैं और उसे देखते हैं. बता दें, भारती सिंह अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ शो का हिस्सा रह चुकी हैं.

पूनम पांडे ने किया था रणवीर का सपोर्ट
भारती पहली सेलिब्रिटी नहीं हैं जिन्होंने समय रैना का सपोर्ट किया है. एक्ट्रेस पूनम पांडे ने भी रणवीर इलाहाबादिया का बचाव करते हुए कहा था कि उससे गलती हो गई है औऱ अब लोगों को उसे माफ कर देना चाहिए. एक्ट्रेस ने यूट्यूबर का सपोर्ट करते हुए एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया था. 

homeentertainment

India’s Got Latent: समय रैना के सपोर्ट में आईं भारती सिंह, ‘वो शो ही ऐसा है’

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment