Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18Hindi

Last Updated:

Instagram एक नए फीचर की टेस्‍ट‍िंग कर रहा है, ज‍िसमें यूजर्स को ड‍िस्‍लाइक बटन म‍िलने वाला है. अगर आपको कोई पोस्‍ट पसंद नहीं आई तो थम्‍स डाउन कर सकते हैं.

Instagram Latest Feature: कमेंट पसंद नहीं आया तो Dislike कर सकेंगे इंस्टाग्राम यूजर्स! जल्‍द आ रहा नया फीचर

instagram नए फीचर की टेस्‍ट‍िंग कर रहा है.

हाइलाइट्स

  • Instagram पर जल्द आएगा डिसलाइक बटन फीचर.
  • यूजर्स पोस्ट और कमेंट्स को डिसलाइक कर सकेंगे.
  • डिसलाइक काउंट प्राइवेट रहेगा, नोटिफिकेशन नहीं मिलेगा.

नई द‍िल्‍ली. अगर आप इंस्‍टाग्राम यूजर हैं तो ये खबर आपके काम की है. क्‍योंक‍ि Instagram जल्‍द ही एक ऐसा फीचर लेकर आ रहा है, जो आपको क‍िसी कमेंट या पोस्‍ट को ड‍िस्‍लाइक (dislike) करने की आजादी देगा. कई यूजर्स ने कमेंट सेक्‍शन में लाइक हार्ट के बगल में नीचे की ओर ऐरो देखने की बात कही है. लेकिन इस फीचर के रोलआउट के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी कंपनी की ओर से नहीं आई है.अब यूजर्स फीड पोस्ट और रील दोनों को लाइक या ड‍िस्‍लाइक कर सकते हैं.

ये फीचर Reddit डाउनवोट बटन की तरह ही काम करता है, हालांकि, कई लोग इसके मुरीद नहीं हैं क्योंकि उनका मानना ​​है कि यह बुल‍िंग और न‍िगेट‍िव‍िटी को बढ़ावा दे सकता है. नए जोड़े गए डाउन एरो वाले कमेंट सेक्शन के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए, यूजर्स ने बटन की आलोचना की.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment