Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

ऐपल का ड‍िवाइस यूज करने वालों को ios 18.4 अपडेट का बेसब्री से इंतजार है. आइये जानते हैं क‍ि भारत के ल‍िए ios 18.4 अपडेट कब जारी हो सकता है और इसमें कौन से नए फीचर्स आ रहे हैं. इसे डाउनलोड करने का तरीका भी जान‍ि…और पढ़ें

iOS 18.4 Release Date: भारत के ल‍िए कब रोलआउट होगा iOS 18.4 अपडेट, क्‍या-क्‍या म‍िलेगा नया; देखें पूरी List

ios 18.4 के साथ आईफोन यूजर्स को ऐपल इंटेल‍िजेंस की सुवि‍धा म‍िलेगी.

हाइलाइट्स

  • iOS 18.4 अपडेट अप्रैल 2025 में आएगा.
  • Apple News+ Food फीचर जोड़ेगा.
  • प्रायोरिटी नोटिफिकेशन iPhone 15 Pro पर उपलब्ध.

iOS 18.4 Release Date in India: Apple ने कंफर्म कर द‍िया है क‍ि वो अप्रैल 2025 में iOS 18.4 और iPadOS 18.4 रिलीज करने वाला है. इस नए अपडेट के साथ iPhone और iPad यूजर्स को कई नए फीचर्स म‍िलने वाले हैं. लीक्‍स और अफवाहों की मानें तो अब तक का ये ऐपल का सबसे एडवांस अपडेट होगा, ज‍िसमें यूजर्स को ऐपल इंटेल‍िजेंस का लाभ म‍िलेगा. इसके अलावा इस अपडेट के साथ ये उम्‍मीद की जा रही है क‍ि Siri फीचर अब ज्‍यादा एडवांस हो जाएगा.

अपडेट के साथ Apple News+ फूड, स्मार्ट नोटिफ‍िकेशन, नए म्यूज‍िक ऑप्‍शन और बेहतर Apple इंटेलिजेंस सपोर्ट आद‍ि आने की बात कही जा रही है. इसके अलावा, यूरोपीय संघ (EU)  के यूजर्स को मैप और अनुवाद के लिए डिफॉल्ट ऐप सेट करने वाला फीचर भी म‍िलेगा. हालांकि डेवलपर बीटा पहले ही आ चुका है, लेकिन अगले महीने सभी के लिए इसका स्‍टेबल वर्जन उपलब्ध होगा. आइये जानते हैं क‍ि भारत में ऐपल का iOS 18.4 अपडेट कब र‍िलीज होगा?

यह भी पढ़ें: iPhone 16e की पहली सेल शुरू, चेक करें बैंक ऑफर और कहां से खरीद सकते हैं कम दाम पर

भारत में कब आएगा iOS 18.4 अपडेट
हालांक‍ि Apple ने iOS 18.4 अपडेट के र‍िलीज को लेकर कोई तारीख नहीं बताई है, लेक‍िन उम्‍मीद की जा रही है क‍ि ये 15 अप्रैल 2025 के आसपास र‍िलीज की जाएगी. भारतीय यूजर्स के ल‍िए भी ऐपल, एक साथ ही अपडेट रोलआउट करेगा.

iOS 18.4 के साथ म‍िलेंगे कौन से नए फीचर्स
iOS 18.4 में सबसे बड़े फीचर्स में एक है Apple News+ Food, जो Apple News ऐप के अंदर एक डेड‍िकेटेड सेक्शन है. Apple News+ सब्सक्राइबर्स के लिए यह खास फीचर Bon Appétit और Allrecipes जैसे टॉप फूड पब्लिशर्स की हजारों रेसिपी तक पहुंच देगा. इसमें फूड स्टोरीज, हेल्दी ईटिंग टिप्स और एक कुक मोड भी शामिल है.

इसके अलावा एक और बड़ा अपग्रेड प्रायोरिटी नोटिफिकेशन होगा, जो आपके लॉक स्क्रीन पर सबसे महत्वपूर्ण अलर्ट को हाइलाइट करने के लिए Apple इंटेलिजेंस का उपयोग करता है. हालांकि, ये फीचर केवल iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max और iPhone 16 सीरीज पर उपलब्ध है.

म्‍यूज‍िक लवर्स के लिए, Apple ने कंट्रोल सेंटर में एम्बिएंट म्यूज‍िक जोड़ा है. ये यूजर्स को चार कैटगरी- स्लीप, चिल, प्रोडक्टिविटी और वेलबीइंग देगा, यानी आप अपने मूड और काम के अनुसार ट्रैक चुन सकेंगे. इसके अलावा, यूरोपीय संघ (EU)  के यूजर्स  के पास अब नेविगेशन के लिए Google मैप्स जैसे थर्ड-पार्टी ऐप को डिफॉल्ट के रूप में सेट करने का ऑप्‍शन होगा.

hometech

iOS 18.4 Release Date: भारत के ल‍िए कब रोलआउट होगा iOS 18.4 अपडेट, जानें

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment