Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का शेड्यूल जारी कर दिया है. इस टूर्नामेंट का आगाज 11 अप्रैल से हो रहा है. वहीं, पाकिस्तान सुपर लीग का फाइनल 18 मई को खेला जाएगा. जबकि आईपीएल का आगाज 22 …और पढ़ें

IPL को चुनौती देने के लिए PSL को मोहरा बनाएगा पाकिस्तान

एक ही समय पर होगा PSL और IPL

हाइलाइट्स

  • PSL का आगाज 11 अप्रैल से होगा.
  • आईपीएल का फाइनल 25 मई को खेला जाएगा.
  • PSL का फाइनल 18 मई को लाहौर में होगा.

नई दिल्ली. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के पाकिस्तान ना जाने की कहानी और फिर  टीम के लचर प्रदर्सन पर चर्चा अभी खत्म भी नहीं हुई थी कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वो कर दिया जिससे संकेत ये मिल रहे है कि वो आईपीएल से सीधे टकराने के मूड में है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का शेड्यूल जारी कर दिया है. इस टूर्नामेंट का आगाज 11 अप्रैल से हो रहा है. वहीं, पाकिस्तान सुपर लीग का फाइनल 18 मई को खेला जाएगा. जबकि आईपीएल का आगाज 22 मार्च से हो रहा है. इस टूर्नामेंट का फाइनल 25 मई को खेला जाएगा.

IPL के सामने PSL बच्चा है 

ये सोच कर भी हंसी आती है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपनी लीग  के दमपर IPL को चुनौती देने की सोच भी सकता है क्योंकि जिस PSL के कंधे पर बंदूक रखकर IPL पर निशाना साध रहा है उस लीग में खेलने वाले खिलाड़ियों को पैसे तक नही दे पाते. दुनिया की सबसे महंगी लीग में शुमार IPL में दुनिया भर के बड़े नाम खेलने के लिए आतुर रहते है वहीं पाकिस्तान कोई जाना भी पसंद नही करता.  IPL की ब्रांड वैल्यू लगभग 88 हजार करोड़ रुपए आंकी गई, जो इसे क्रिकेट में लंबे फासले से नंबर-1 लीग बनाती है.PSL की बात करे तो 2,486 करोड़ रुपए की ब्रांड वैल्यू के साथ 5वें नंबर पर है. इसके ठीक नीचे भारत की विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) है, जिसकी ब्रांड वैल्यू 2,246 करोड़ रुपए है.

IPL में खिलाड़ियों की औसत सैलरी 4 करोड़ रुपए है, जो दूसरे नंबर की टॉप क्रिकेट लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी की कीमत के बराबर है. एक IPL टीम के पास अपने 25 प्लेयर्स का स्क्वॉड बनाने के लिए 100 करोड़ रुपए की लिमिट होती है. 10 टीमें टूर्नामेंट खेलती हैं, यानी 250 खिलाड़ियों को एक हजार करोड़ रुपए की सैलरी मिलती है.प्लेयर्स सैलरी में दूसरे नंबर पर BBL है, यहां 8 टीमें खिलाड़ियों की सैलरी पर 128 करोड़ रुपए लगाती हैं. साउथ अफ्रीका की SA20 लीग औसत सैलरी में दूसरे नंबर पर है. 108 खिलाड़ियों की औसत सैलरी करीब एक करोड़ रुपए है। PSL में खिलाड़ियों की औसत सैलरी 50 लाख रुपए है.

PSL की तारीख और मैदान तय

साल 2025  PSL में क्वॉलीफायर, एलिमिनेटर-1 और एलिमिनेटर-2 क्रमशः 13 मई, 14 मई और 16 मई को खेला जाएगा. इससे पहले ग्रुप स्टेज में कुल 30 मुकाबले होंगे. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 18 मई को फाइनल खेला जाएगा. इसके अलावा रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में 11 मुकाबले खेले जाएंगे. जबकि लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम 13 मैचों की मेजबानी करेगा. रावलपिंडी और लाहौर के अलावा कराची और मुल्तान में 5-5 मुकाबले खेले जाएंगे. वहीं, इस दौरान भारत में आईपीएल का 18वां सीजन खेला जाएगा. आईपीएल का आगाज 22 मार्च से हो रहा है. इस टूर्नामेंट का फाइनल 25 मई को खेला जाएगा.  आंकड़ों से साफ है कि PSL का IPL के सामने टिकना तो छोड़िए खड़े रहना भी नामुमकिन है और ऐसे में वो अगर वो इस टूर्नामेंट से टकराते है तो सिर दिवार पर मारने वाली बात होगी.

homecricket

IPL को चुनौती देने के लिए PSL को मोहरा बनाएगा पाकिस्तान

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment