[ad_1]
नई दिल्ली: एक सप्ताह के ब्रेक के बाद आईपीएल 2025 आज फिर से दोबारा शुरू होने के लिए पूरी तरह तैयार है. 17 मई को आरसीबी और केकेआर का मैच बिना टॉस के ही बारिश के चलते रद्द करना पड़ा था. अब सवाई मानसिंह स्टेडियम में आज पूरी उम्मीद है कि मेजबान राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच जोरदार घमासान होगा.
पंजाब किंग्स ने जीता टॉस
प्लेऑफ के लिए बेहद अहम मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है. राजस्थान रॉयल्स ने पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है.
जीतते ही प्लेऑफ के और करीब PBKS
पंजाब की टीम 11 मैच में 15 अंक के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर है. एक जीत उसे प्लेऑफ के और करीब ला सकती है. राजस्थान रॉयल्स पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है और 12 मैच में केवल तीन जीत के साथ अंक तालिका में नौवें स्थान पर है. रॉयल्स ने अपने पिछले पांच में से चार मैच गंवाए हैं.
राजस्थान रॉयल्स का स्क्वॉड: संजू सैमसन (कप्तान), अशोक शर्मा, नांद्रे बर्गर, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे, फजलहक फारूकी, वानिंदु हसरंगा, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, रियान पराग, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कुणाल सिंह राठौड़, वैभव सूर्यवंशी, महेश तीक्षणा और युद्धवीर सिंह
पंजाब किंग्स का स्क्वॉड: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अर्शदीप सिंह, प्रियांश आर्य, पायला अविनाश, अजमतुल्लाह उमरजई, जेवियर बार्टलेट, युजवेंद्र चहल, प्रवीण दुबे, आरोन हार्डी, हरनूर सिंह, हरप्रीत बरार, जोश इंगलिस, काइल जैमीसन, मार्को यानसेन, मुशीर खान, मिचेल ओवेन, प्रभसिमरन सिंह, कुलदीप सेन, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, सूर्यांश शेडगे, विष्णु विनोद, विजयकुमार वैशाख, नेहल वढेरा और यश ठाकुर
प्लेऑफ से बाहर हुई KKR
इससे पहले 17 मई यानी शनिवार की रात जब आईपीएल की दोबारा शुरुआत हुई तो बिना टॉस के ही मैच रद्द करना पड़ा. बेंगलुरु में बारिश के चलते आरसीबी और केकेआर के बीच एक-एक पॉइंट बंट गया. इस तरह आरसीबी प्लेऑफ के एक कदम और करीब पहुंच गई है जबकि केकेआर दौड़ से बाहर हो गई है. शाम छह बजे के आसपास शुरू हुई बारिश बंद नहीं हुई जिससे टॉस भी नहीं हो सका और अधिकारियों ने आखिरकार रात 10.24 बजे खेल रद्द करने का फैसला किया.
आरसीबी प्लेऑफ के बेहद करीब
केकेआर के साथ एक-एक पॉइंट शेयर करने पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अब 12 मैच में 17 अंक हैं और बचे हुए दो मैच में से एक में जीत उनके लिए प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए काफी होगी. इतना ही नहीं अगर आज पंजाब और गुजरात अपने-अपने मैच जीत जाएगी तो न सिर्फ वो दोनों प्लेऑफ में पहुंचेंगे बल्कि रॉयल चैलेंजर्स भी क्वालीफाई कर जाएगी. आरसीबी 23 मई को अपने घरेलू मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी, जिसके बाद 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच होगा.
[ad_2]
Source link