[ad_1]
नई दिल्ली. जीत की हैट्रिक बना चुकी मुंबई इंडियंस (MI) बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से दो-दो हाथ करने उतरेगी. मुंबई इंडियंस को अब आईपीएल 2025 में पांचवीं जीत की तलाश है. सनराइजर्स हैदराबाद का लक्ष्य भी जीत की राह पर लौटना होगा. उसकी स्थिति सात मैचों में दो जीत के बाद अच्छी नहीं है. मुंबई की टीम अपने 8 में से 4 मैच जीतकर चुकी है. वह पॉइंट टेबल में 8 अंक के साथ छठे नंबर पर है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 4 अंक के साथ नौवें नंबर पर है.
सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस का मैच हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम में होना है. सनराइजर्स को धीमी और टर्निंग पिचों पर दिक्कत होती रही है. वह अपने घरेलू मैदान पर दो मैच हार चुकी है. यह मुंबई और हैदराबाद का टूर्नामेंट में दूसरा मैच होगा. पहले मैच में मुंबई ने वानखेड़े स्टेडियम एसआरएच को चार विकेट से हराया था.
SRH के बैटर तोड़ रहे उम्मीद
सनराइजर्स की बल्लेबाजी का दारोमदार उसकी ओपनिंग जोड़ी अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड पर होगा. अभिषेक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ यहां पिछले मैच में 55 गेंद में 141 रन बनाए थे जो इस सीजन में किसी बैटर का सर्वोच्च स्कोर है. हालांकि, टीम के बाकी बैटर उम्मीद के अनुरूप नहीं खेल पा रहे हैं. ईशान किशन का बल्ला शतक के बाद खामोश है. हेनरिक क्लासेन भी रंग में नहीं दिख रहे हैं.
रोहित की फॉर्म ने मुंबई को दी ताकत
पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस लगातार तीन जीत के साथ निराशाजनक शुरुआत से उबर रही है. टीम ने पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को 9 विकेट से हराया था. उसने 177 रन का लक्ष्य 26 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया था. मुंबई की इस जीत ने सीएसके की प्लेऑफ की उम्मीदों को लगभग खत्म कर दिया है. मुंबई के लिए अच्छी बात यह है कि रोहित शर्मा फॉर्म में लौट आए हैं. उन्होंने सीएसके के खिलाफ 76 रन की नाबाद पारी खेली थी. सूर्यकुमार यादव ने 68 रन बनाए थे. जसप्रीत बुमराह भी रंग में लौट रहे हैं.
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, विल जैक्स, रयान रिकेल्टन, श्रीजीत कृष्णन, बेवोन जैकब्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, मिशेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, अश्विनी कुमार, राज अंगद बावा, विग्नेश पुथुर, रॉबिन मिंज, कॉर्बिन बॉश, रीस टॉपले, वीएस पेनमेत्सा, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब उर रहमान.
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, सचिन बेबी, स्मरण रविचंद्रन, अथर्व तायदे, अभिनव मनोहर, हर्षल पटेल, कामिंडु मेंडिस, वियान मुल्डर, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा.
[ad_2]
Source link