Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

किसी भी टूर्नामेंट में एक जीत क्या कर सकती है इसका सबूत मिला लखनऊ सुपर जॉयंट्स की जीत के बाद जब टीम के खिलाड़ी छा गए, टीम ओनर कप्तान से गले मिलकर गिले शिकवे दूर करते नजर आए और युवाओं ने जीत में अहम रोल निभाया.क…और पढ़ें

IPL 2025:गाली देने वाले गले मिले, पर्पल-ऑरेंज कैप भी एक ही टीम में

लखनऊ के पास ऑरेंज और पर्पल कैप दोनों, शार्दुल के 6 विकेट और पूरन 145 रन के साथ टॉप पर

हाइलाइट्स

  • हैदराबाद को हराने वाली लखनऊ के पास पर्पल और ऑरेंज कैप .
  • शार्दुल ठाकुर और निकोलस पूरन ने शानदार प्रदर्शन किया.
  • युवा प्रिंस यादव ने भी जीत में अहम भूमिका निभाई.

नई दिल्ली. हार के साइड इफेक्ट अक्सर लखनऊ सुपर जॉयंट्स के खेमें में देखने को मिल जाता है पर सनराइजर्स को हराने के बाद जो माहौल हैदराबाद में नजर आया वो कई दिन तक सुपर जॉयंट्स के फैंस को याद रहेगा क्योंकि जितने एवॉर्ड आप आईपीएल में जीत सकते है वो सब एक साथ एक ही मैच में मिल गए.

गेंदबाजी हो बल्लेबाजी हो छक्का मारने की होड़ हो या पिच के बीच रनों की दौड़ हो हर तरफ बस लखनऊ के खिलाड़ी ही छाए रहे. पहला मैच एक विकेट से हारने के बाद एक बड़ी टीम को हराने और टूर्नामेंट में वापसी के लिए जिस तरह से टीम के हर खिलाड़ी ने अपना रोल निभाया वो बाकी की टीमों के लिए जरूर टेंशन देने वाला रहा.

पर्पल और ऑरेंज कैप पर लखनऊ का कब्जा 

हैदराबाद को उसी के घर में हराना शेर के मांद में जाकर शेर का शिकार करने के बराबर है जो काम लखनऊ ने कर दिखाया और इस श्रेय खास तौर पर उन दो खिलाड़ियों को जाता है जिनका प्रदर्शन जानदार रहा जिसकी वजह से पर्पल और आॉरेजं दोनों कैप एक ही टीम में पहुंच गई. मैच में 4 विकेट लेने वाले शार्दुल ठाकुर कुल 6 विकेट के साथ पर्पल कैप पहने नजर आए तो 269 के स्ट्राइक रेट से 70 रन की पारी खेलने वाले और दो मैचों में 145 रन बनाने वाले निकोलस पूरन ऑरेंज कैप के साथ मुस्कराते नजर आए. वैसे  ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि दोनों कैप किसी एक टीम के पास लंब समय तक रहे और यहीं बात लखनऊ के इन मैच विनर्स को प्ररित करती रहेगी.

प्रिंस यादव का ‘महाराज’ स्पेल 

युवा तेज गेंदबाज प्रिंस यादव ने भी लखनऊ की जीत में बड़ा रोल नि्भाया पहले उन्होंने सेट बल्लेबाज ट्रेविस हेड को बोल्ज किया और फिर हेनरिक क्लासेन को रन आउट करने में भी बड़ा रोल निभाया. प्रिंस ने अपने कद और सटीक लाइन लेंथ के साथ साथ अपनी वेरिएशन से सभी क्रिकेट एकस्पर्ट्स का दिल जीता. प्रिंस ने 4 औवर में सिर्फ 29 रन दिए और 1 विकेट लिया.

मार्श का मैजिक 

लखनऊ के लिए दो लगातार अर्धशतक लगा चुके मिचेल मार्श भी कमाल के फॉर्म में चल रहे है खास तौर पर जिस स्ट्राइक रेट के साथ वो पहले 6 ओवर में बल्लेबाजी कर रहे है और पूरन के साथ मिलकर दो बड़ी साझेदारियां भी की. अब तक इस टूर्नामेंट में 124 रन बना चुके मार्शने  दिल्ली के खिलाफ 200 के स्ट्राइक रेट से 72 और हैदराबाद के खिलाफ 167 के स्ट्राइक रेट से 52 रन बनाए. पूरन के साथ मार्श ने हैदराबाद के खिलाफ 43 गेंद पर 116 रन और दिल्ली के खिलाफ 42 गेंद पर 87 रनों की साझेदारी की. ये दोनों बल्लेबाज लखनऊ की बल्लेबाजी का बैक बोन बन गए है.

गोयनका से गले मिले कप्तान 

डेविड मिलर ने जैसे ही विनिंग हिट लगाया, संजीव गोयनका खुशी से उछल पड़े. इसके बाद संजीव गोयनका ने लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत को गले लगा लिया. साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर जहीर खान समेत अन्य कोचिंग स्टाफ से मिले. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स को हार का सामना करना पड़ा था. उस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स जीतते-जीतते हार गई थी. जिसके बाद संजीव गोयनका के चेहरे पर निराशा साफ झलक रही थी. पर एक जीत क्या कुछ बदल देती है इसका बड़ा उदाहण हैदराबाद ेक मैदान पर देखने को मिला.

homecricket

IPL 2025:गाली देने वाले गले मिले, पर्पल-ऑरेंज कैप भी एक ही टीम में

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment