[ad_1]
Last Updated:
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच मुकाबला होगा. जीतने वाली टीम के 12 अंक हो जाएंगे.

आईपीएल 2025 में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स का मैच होगा.
लखनऊ. दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स की टीमें मंगलवार को दो-दो हाथ करेंगी. इस मुकाबले को जीतने वाली टीम के आईपीएल पॉइंट टेबल में 12 अंक हो जाएंगे. इस कारण दोनों ही टीमें जीत के लिए पूरा जोर लगाने वाली हैं. लखनऊ में होने वाले इस मैच में पिच पर भी नजर रहेगी. अब तक मेजबान टीम को इसका फायदा नहीं मिला है. मंगलवार को होने वाले मुकाबले के बारे में दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर विपराज निगम ने कहा कि आईपीएल में टीमों को घरेलू मैदान पर खेलने का ज्यादा फायदा नहीं मिलता.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, चेन्नई सुपरकिंग्स, कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्स जैसी टीमों को मौजूदा सत्र में घरेलू मैदान पर दबदबा बनाने में मुश्किल हो रही है. लखनऊ सुपरजायंट्स के मेंटॉर जहीर खान भी घरेलू पिच की आलोचना कर चुके हैं. विपराज निगम ने लखनऊ सुपरजायंट्स से मैच से एक दिन पहले कहा, ‘आईपीएल में घरेलू परिस्थितियां बहुत फायदेमंद नहीं होतींं. लेकिन हां, आपको अंदाजा होता है कि किन चीजों का ध्यान रखना है. आप मौसम, मैदान के आकार आदि से परिचित हैं. इसका फायदा मिलता है.’
उत्तर प्रदेश के 20 वर्षीय लेग स्पिनर को लखनऊ में खेलने के अपने पिछले अनुभव पर भरोसा है. विपराज ने कहा, ‘यूपी टी20 लीग यहीं हुई थी. इसलिए हमने यहां टी20 मैच खेले हैं. समीर और मुझे मैदान का अंदाजा है. इसलिए हम उसी प्रक्रिया का पालन करने की कोशिश करेंगे जो हमने यूपी टी20 में की थी.’
गेंद के साथ दिल्ली कैपिटल्स के ढांचे में खुद को एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी के रूप में स्थापित करने वाले विपराज ने अपनी दोहरी जिम्मेदारी के बारे में बताया. उन्होंने कहा, ‘मैं खुद को एक ऑलराउंडर मानता हूं. मुझे गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी योगदान देना है.’ परिवार और घरेलू दर्शकों के सामने खेलने पर विपराज ने कहा, ‘हां, सभी मैच में बहुत दबाव और घबराहट होती है. जब आप अपने परिवार और कोच के सामने खेलते हैं तो यह और भी बढ़ जाती है.’
विपराज ने दिल्ली की टीम के सीनियर खिलाड़ियों को खुद को स्थापित करने में मदद करने का श्रेय दिया. उन्होंने कहा, ‘मुझे प्रत्येक मैच में सीनियर खिलाड़ियों से सलाह मिलती है. हमें सीनियर खिलाड़ियों से कुछ मदद मिलती है. कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो पिछले साल लखनऊ में थे और इस साल भी यहां हैं. हम अपनी टीम बैठक में उन पहलुओं पर बात करते हैं और उसके अनुसार योजना बनाते हैं.’
[ad_2]
Source link