[ad_1]
Last Updated:
RCB vs RR IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल में अगला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से है. इस मैच से पहले राहुल द्रविड़ ने अपने खिलाड़ियों को ताकीद कर दी है कि अब कोई गलती की गुंजाइश नहीं है.

IPL 2025 RR vs RCB: राहुल द्रविड़ ने माना कि अब राजस्थान रॉयल्स के पास गलती करने की गुंजाइश नहीं है.
बेंगलुरु. आईपीएल 2025 में 6 मैच हार चुकी राजस्थान रॉयल्स अब करो या मरो के फेर में फंस गई है. अपनी टीम के पॉइंट टेबल में आठवें नंबर पर खिसकने के बाद मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी हताश होने लगे हैं. अब राजस्थान रॉयल्स का अगला मैच गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से होना है. राहुद्र द्रविड़ ने इस मैच से एक दिन पहले माना कि राजस्थान रॉयल्स एक भी और चूक करने की स्थिति में नहीं है. उनकी टीम के पास मैच जीतने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है.
राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2025 में 8 मैच खेल चुकी है, जिसमें से उसने सिर्फ 2 जीते हैं. अगर उसे प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो बाकी बचे 6 में से कम से कम 5 मैच जीतने होंगे. राजस्थान की टीम गुरुवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी. कोच राहुल द्रविड़ द्रविड़ ने मैच से एक दिन पहले कहा, ‘यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण मैच है. असल में हम जिस स्थिति में हैं, उसमें गलतियां करने का जोखिम नहीं उठा सकते. आधे से कुछ अधिक टूर्नामेंट होने के बाद हम तालिका के निचले हिस्से में हैं।’
उन्होंने कहा, ‘हमें पॉइंट टेबल में तेजी से ऊपर चढ़ना होगा और इसके लिए मैच जीतने होंगे. अब कोई विकल्प नहीं है. फिसलने की कोई गुंजाइश नहीं है.’ द्रविड़ ने माना कि रॉयल्स ने इस टूर्नामेंट में मुश्किल परिस्थितियों में उनकी टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. उन्होंने कहा, ‘हम जानते हैं कि इस टूर्नामेंट में बने रहने के लिए हमें अच्छा खेलना होगा. अब हम इस टूर्नामेंट में कुछ करीबी मैच हार चुके हैं लेकिन हमने कुछ अच्छा क्रिकेट भी खेला है.’
राहुल द्रविड़ ने कहा कि टीम के नियमित कप्तान संजू सैमसन की फिटनेस का रोजाना आकलन किया जा रहा है. वे पेट की चोट के कारण आरसीबी के खिलाफ मैच से बाहर रहेंगे. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि संजू को दिल्ली (कैपिटल्स) के खिलाफ मैच में थोड़ी परेशानी हुई थी और वह इस मैच में भी नहीं खेल पाएंगे. हमारी मेडिकल टीम ने उन्हें इस मैच में खेलने के लिए फिट नहीं माना.’
[ad_2]
Source link