[ad_1]
Last Updated:
RCB vs LSG IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने लखनऊ सुपरजायंट्स को हराकर इतिहास रच दिया है. आरसीबी की टीम ने 228 रन का लक्ष्य चेज करते हुए यह मुकाबला जीता.

RCB vs LSG IPL 2025: आईपीएल मैच के दौरान विराट कोहली और ऋषभ पंत. (PTI)
हाइलाइट्स
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने लखनऊ को 6 विकेट से हराया.
- आरसीबी ने 228 रन का रिकॉर्ड चेज कर जीता मुकाबला.
- पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंची विराट कोहली की टीम.
RCB vs LSG IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने आईपीएल में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन करते हुए पॉइंट टेबल में दूसरा स्थान तय कर लिया है. लखनऊ सुपरजायंट्स ने आरसीबी को 228 रन का मुश्किल लक्ष्य दिया था. यह ऐसा लक्ष्य था जो आरसीबी ने 18 साल में पहले कभी हासिल नहीं किया था. जाहिर है जीत तभी मिलती जब इतिहास रचा जाता. विराट कोहली की आरसीबी ने ऐसा ही किया और सबसे बड़े लक्ष्य हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने इस जीत के साथ ही आईपीएल 2025 के पॉइंट टेबल में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. अब आरसीबी की टीम अब 29 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ क्वालीफायर वन मुकाबला खेलेगी. क्वालीफायर वन पॉइंट टेबल की टॉप-2 टीमों के बीच होता है. पॉइंट टेबल में तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वालीं गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा. एलिमिनेटर हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाती है. क्वालीफायर वन जीतने वाली टीम फाइनल खेलती है जबकि हारने वाली टीम को एक और मौका मिलता है.
IPL 2025: मुंबई इंडियंस हार के बाद मुश्किल में फंसी, अब ट्रॉफी तभी मिलेगी जब लगातार 3 मैच जीतेगी
पंत ने खेली 118 रन की पारी
आईपीएल 2025 में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स से हुआ. आरसीबी के कप्तान जीतेश शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. उनका यह फैसला तब शक के दारे में आ गया जब लखनऊ सुपरजायंट्स ने 3 विकेट पर 227 रन ठोक दिए. लखनऊ के लिए कप्तान ऋषभ पंत ने शतक बनाया. पंत ने 61 गेंद में 118 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 8 छक्के लगाए. ऋषभ पंत और मिचेल मार्श (67) ने दूसरे विकेट के लिए 152 रन की साझेदारी की.
कोहली-सॉल्ट ने दी शानदार शुरुआत
आरसीबी को मैच जीतने के लिए इतिहास रचना था. ओपनर विराट कोहली (54) और फिल सॉल्ट (30) ने अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत देकर इतिहास रचने की नींव रखी. इन दोनों ने 5.4 ओवर में 61 रन जोड़े. इसके बाद विराट और रजत पाटीदार (14) ने टीम को 90 के स्कोर तक पहुंचाया. इसके बाद आरसीबी को जल्दी-जल्दी तीन झटके लगे. रजत पाटीदार और लियाम लिविंग्सटन का विकेट 90 रन के स्कोर पर गिरा. जब टीम का स्कोर 122 रन था तब विराट कोहली भी आवेश खान की गेंद पर आयुष बडोनी को कैच थमा बैठे.
जितेश शर्मा की कप्तानी पारी
विराट कोहली के आउट होने के बाद आरसीबी को जीत के लिए 106 रन की जरूरत थी. यह काम बहुत मुश्मिल था लेकिन कप्तान जीतेश शर्मा ने इसे आसान बना दिया. जीतेश शर्मा ने 33 गेंद में 85 रन बनाकर अपनी टीम को 19वें ओवर में ही जीत दिला दी. उन्होंने अपनी पारी में 6 छक्के लगाए. देवदत्त पडिक्कल के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में आए मयंक अग्रवाल ने 23 गेंद में 41 रन बनाकर अपने कप्तान का बेहतरीन साथ दिया. आरसीबी के कप्तान जीतेश शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें
[ad_2]
Source link