[ad_1]
Last Updated:
RCB vs LSG IPL 2025: ऋषभ पंत ने आईपीएल 2025 के अपने आखिरी मैच में शानदार शतक बनाया. उनकी यह पारी विराट कोहली के खिताबी सपने के लिए बड़ा झटका है.

IPL 2025: ऋषभ पंत ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ अर्धशतक लगाया. (AP)
हाइलाइट्स
- ऋषभ पंत ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ 118 रन बनाए.
- 27 करोड़ी पंत का यह आईपीएल 2025 में पहला शतक है.
- एलएसजी के ओपनर मिचेल मार्श ने 67 रन की पारी खेली.
नई दिल्ली. ऋषभ पंत ने आईपीएल 2025 के अपने आखिरी मैच में तूफानी बैटिंग कर विराट कोहली के सपने को बड़ा झटका दिया है. ऋषभ पंत ने मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ शानदार शतक लगाया. यह आईपीएल इतिहास में उनका सिर्फ दूसरा शतक है. पंत ने 54वीं गेंद पर चौका लगाकार अपना शतक पूरा किया. 27 करोड़ी पंत के इस शतक की बदौलत लखनऊ सुपरजायंट्स ने 3 विकेट पर 227 रन का स्कोर बनाया. लखनऊ अगर यह मैच जीता तो इसमें पंत की बड़ी भूमिका होगी.
आईपीएल 2025 में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) और लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) का मुकाबला हुआ. लखनऊ की टीम ने मैच में पहले बैटिंग की. उसकी शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही और ओपनर मैथ्यू ब्रीत्जके सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन इसके बाद ऋषभ पंत और मिचेल मार्श ने पारी संभाल ली. इन दोनों ने 152 रन की साझेदारी की. 25 रन पर पहला विकेट गंवाने वाली लखनऊ सुपरजायंट्स का दूसरा विकेट 177 के स्कोर पर गिरा. इस स्कोर पर मिचेल मार्श 67 रन बनाकर आउट हुए लेकिन ऋषभ पंत शतक बनाकर ही लौटे. पंत ने 118 रन (61 गेंद) की अपनी पारी में 11 चौके और 8 छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 193.44 रहा.
अभी बांग्लादेश के खिलाफ होगी पाकिस्तान की फजीहत, पीएसएल के बाद टी20 सीरीज में भी डीआरएस…
पंत ने 7 साल बाद लगाया शतक
27 करोड़ की रिकॉर्ड कीमत लेकर खेल रहे ऋषभ पंत के लिए आईपीएल 2025 इस मैच से पहले तक बेहद खराब साबित हुआ था. वे पिछले 13 मैच में सिर्फ एक अर्धशतक बना पाए थे. लेकिन 14वें मैच में शतक लगाकर उन्होंने कम से कम विदाई अच्छे से कर ली है. पंत ने 7 साल बाद आईपीएल में शतक लगाया है. उन्होंने इससे पहले 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 128 रन की पारी खेली थी. पंत ने तब 56 गेंद में शतक पूरा किया था.
टॉप-2 में आने के लिए आरसीबी को चाहिए जीत
प्लेऑफ की रेस से कब का बाहर हो चुकी लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए यह मुकाबला कोई खास महत्व नहीं रखता लेकिन आरसीबी के लिए बेहद अहम है. आरसीबी अगर यह मैच जीत लेती है तो पॉइंट टेबल के टॉप-2 में पहुंच जाएगी. आईपीएल पॉइंट टेबल के टॉप-2 में रहने वाली टीमों के बीच क्वालीफायर-1 मुकाबला खेला जाता है. क्वालीफायर-1 की विजेता को फाइनल में जगह मिलती है. यह मुकाबला हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलता है. उसे एलिमिनेटर की विजेता टीम से खेलने का मौका दिया जाता है जिसे जीतने वाली टीम दूसरी फाइनलिस्ट बनती है.
एलिमिनेटर मुकाबला आईपीएल पॉइंट टेबल में तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच खेला जाता है. आईपीएल 2025 में इस मुकाबले की एक टीम तय हो चुकी है. यह टीम मुंबई इंडियंस है. इस नॉकआउट मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू या गुजरात टाइटंस से हो सकता है. एलिमिनेटर खेलने वाली टीम को खिताब तभी मिलता है जब वह लगातार तीन मैच जीते. ऐसा कर पाना आसान नहीं होता.

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें
[ad_2]
Source link