Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

आईपीएल सीजन 18 के पहले 2 मैच करने वाले दिल्ली कैपिटल्स के एल राहुल 30 मार्च को सनराइजर्स के खिलाफ वापसी करेंगे. राहुल और आथिया के घर बेटी का आगमन हुआ जिसके लिए राहुल ने टूर्नामेंट के पहले दो मैचों से अपना नाम …और पढ़ें

IPL 2025: क्या घर आई लक्ष्मी कराएंगी इस बल्लेबाज से मैदान पर ‘रनवर्षा’ ?

राहुल के घर आई बेटी के रूप में लक्ष्मी, अब मैदान पर बदलेगी किस्मत और होगी रनवर्षा

हाइलाइट्स

  • केएल राहुल 30 मार्च को सनराइजर्स के खिलाफ वापसी करेंगे.
  • राहुल ने बेटी के जन्म के कारण पहले दो मैच मिस किए.
  • दिल्ली कैपिटल्स ने राहुल को 14 करोड़ रुपये में खरीदा.

नई दिल्ली. चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम की जीत में अहम रोल निभाने वाला बल्लेबाज जब आईपीएल सीजन 18 के शुरुआती मैचों में नहीं खेला तो सबके जेहन में सवाल था कि वो कब करेगा मैदान पर वापसी. अब इस बल्लेबाज को लेकर जो ताजा अपडेट आया है उसको जानकर फैंस भी खुश हो जाएंगे. ये बल्लेबाज है के राहुल जो हाल में हीं पिता बने है .

कुछ दिन पहले ही केएल राहुल,पहली बार पिता बने हैं, बीते सोमवार उनकी वाइफ आथिया शेट्टी ने एक बेटी को जन्म दिया था इसी वजह से  IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए वो पहला मैच नहीं खेले थे, जिसमें दिल्ली को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एक विकेट से रोमांचक जीत मिली थी. बेटी के जन्म के समय  परिवार के साथ राहुल रहे इसके लिए दिल्ली कैपिटल्स मैनेजमेंट ने उनको  पहला मैच मिस करने के लिए स्पेशल परमिशन दी थी. अब नया अपडेट सामने आया है कि राहुल, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से पूर्व दिल्ली कैपिटल्स के स्क्वाड को जॉइन करने वाले हैं.

घर आई लक्ष्मी कराएंगी ‘रनवर्षा’

सूत्रों के अनुसार  केएल राहुल 30 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं. अब क्योंकि बेटी के रूप में लक्षमी घर आ गई है और राहुल का फॉर्म भी उनके साथ है तो क्या पता इस बार के आईपीएळ सीजन में ये बल्लेबाज कुछ खास करता नजर आए.  रहुल ने दिल्ली कैपिटल्स के ट्रेनिंग कैम्प को जॉइन करने से पूर्व मुंबई में भारतीय क्रिकेट टीम के सहायक कोच अभिषेक नायर के साथ ट्रेनिंग की थी. आपको याद दिला दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने राहुल को मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ रुपये में खरीदा था.

राहुल का रिकॉर्ड शानदार 

केएल राहुल आईपीएल इतिहास के सबसे सफलतम बल्लेबाजों में से एक हैं ये हर कोई जानता है इसीलिए दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल और टीम मैनेजमेंट शिद्दत के साथ उनकी वापसी का इंतजार कर रहा है. 2024 के सीजन में राहुल ने बतौर ओपनर 94 मैच में  4000 रन पूरे किए जो एक रिकॉर्ड है. विराट ने 4000 पहुचने के लिए 107 मैच खेले है. आईपीएल में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में राहुल 5वें नंबर पर हैं. 2020 में राहुल 670 रन बनाकर ऑरेंज कैप भी जीत चुके है. केएल राहुल बेहतरीन बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. वह साल 2013 से आईपीएल में खेल रहे हैं. उन्होंने अभी तक आईपीएल के 122 मैचों में 4289 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं. इस सीजन में दिल्ली ये उम्मीद कर रहा होगा कि राहुल अपने फॉर्म और नाम के हिसाब से रन बनाए ताकि टीम के ग्राफ में थोड़ा सुधार हो.

homecricket

IPL 2025: क्या घर आई लक्ष्मी कराएंगी इस बल्लेबाज से मैदान पर ‘रनवर्षा’ ?

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment