[ad_1]
Last Updated:
IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव आईपीएल 2025 के पहले हाफ में नहीं खेल पाएंगे. वे कमर की चोट से उबर रहे हैं और बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब कर रहे हैं.

लखनऊ सुपरजायंट्स के पेसर आईपीएल 2025 के पहले हाफ में नहीं खेल पाएंगे.
हाइलाइट्स
- लखनऊ सुपर जायंट्स को आईपीएल 2025 से पहले बड़ा झटका लगा है.
- टीम के तेज गेंदबाज मयंक यादव टूर्नामेंट के पहले हाफ में नहीं खेल पाएंगे.
- लखनऊ सुपरजायंट्स ने मयंक यादव को 11 करोड़ रुपए में रीटेन किया है.
नई दिल्ली. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को आईपीएल 2025 से पहले बड़ा झटका लगा है. टीम के तेज गेंदबाज मयंक यादव आईपीएल के पहले हाफ में नहीं खेल पाएंगे. मयंक कमर की चोट से उबर रहे हैं. वे इन दिनों बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में डॉक्टर्स की देखरेख में रिहैब कर रहे हैं. मयंक यादव पिछले साल अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने मयंक यादव को 11 करोड़ रुपए में रीटेन किया है. वे एलएसजी (LSG) के सबसे महंगे और सबसे तेज गेंदबाजी करने वाले बॉलर हैं. ऐसे में एलएसजी को मयंक की कमी खल सकती है. क्रिकइन्फो के मुताबिक बीसीसीआई ने मयंक की वापसी की कोई निश्चित तारीख नहीं दी है. अगर वे सभी फिटनेस मानकों को पूरा करते हैं, तो आईपीएल के दूसरे हाफ में खेल सकते हैं.
मयंक यादव भारतीय टीम का नया चेहरा हैं, जिन्होंने दो साल के भीतर पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाई है. एलएसजी ने आईपीएल 2024 में उन्हें 20 लाख रुपये में अनकैप्ड प्लेयर के रूप में खरीदा था. उन्होंने आईपीएल 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन किया और दो बार प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. लखनऊ ने उनकी प्रतिभा पहचानी और आईपीएल के लिए 11 करोड़ रुपए में रीटेन किया. अजित आगरकर की अध्यक्षता वाली चयनसमिति ने भी मयंक की प्रतिभा का लोहा माना और उन्हें टीम इंडिया में जगह दी.
पूर्व तेज गेंदबाज और LSG के टीम डायरेक्टर जहीर खान ने हाल ही में बताया था कि फ्रेंचाइजी बीसीसीआई की मेडिकल टीम के साथ मिलकर मयंक यादव की वापसी के लिए रोडमैप तैयार कर रही है. लखनऊ सुपर जायंट्स का आईपीएल 2025 में पहला मैच 24 मार्च को विशाखापत्तनम में दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा. दिलचस्प बात यह है कि लखनऊ के नए कप्तान ऋषभ पंत पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के साथ ही थे. ऋषभ पंत को अब लखनऊ के पहले ही मैच में प्लान बी के साथ उतरना होगा क्योंकि टीम के पेस अटैक का सबसे बड़ा हथियार उनके साथ नहीं होगा.
Delhi,Delhi,Delhi
March 11, 2025, 18:10 IST
[ad_2]
Source link