[ad_1]
Last Updated:
Mumbai Indians में वैसे तो स्टार प्लेयर्स की कोई कमी नहीं, लेकिन कुछ प्लेयर्स आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं, जो फ्रैंचाइजी के लिए खतरे की बात हो सकती है.

मुंबई इंडियंस आईपीएल
हाइलाइट्स
- 23 मार्च को मुंबई का CSK से पहला मैच
- सूर्या की खराब फॉर्म से जूझ रही मुंबई इंडियंस
- विल जैक्स और रीस टॉपली का भी फॉर्म खराब
पांच ट्रॉफी जीत चुकी मुंबई इंडियंस को अगर आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम बनना है तो 18वें सीजन का फाइनल अपने नाम कर चेन्नई सुपरकिंग्स से आगे निकलना होगा. 2020 में आखिरी बार टाइटल अपने नाम करने वाली मुंबई की टीम पिछले चार सीजन में सिर्फ एक ही बार प्लेऑफ में क्वालीफाई कर पाई थी. नए कप्तान हार्दिक पंड्या की लीडरशिप में टीम ने आखिरी पोजिशन पर फिनिश किया था. पंड्या के अलावा रोहित शर्मा, तिलक वर्मा और ट्रेंट बोल्ट जैसी बड़ी बंदूकें मुंबई के पास है, लेकिन, इन तीन स्टार्स का खराब फॉर्म चिंता का सबब भी होगा.

सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म
सूर्यकुमार यादव
भारतीय टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमाक यादव का बल्ला लंबे समय से खामोश है. इंग्लैंड के खिलाफ हालिया पांच मैच की टी-20 सीरीज में ‘SKY’ तो बार तो खाता भी नहीं खोल पाए और सिर्फ 28 रन पर ही श्रृंखला का अंत किया. विजय हजारे ट्रॉफी की चार पारियों में 38 रन और रणजी ट्रॉफऱी की पांच पारियों में 109 रन चीख-चीखकर बता रहा है कि वह खराब दौर से गुजर रहे हैं. सूर्या मुंबई इंडियंस के रिटेंड प्लेयर्स में से एक हैं. फ्रैंचाइजी हर हाल में उन्हें फॉर्म में लौटते देखना चाहेगी.

विल जैक्स का बल्ला भी नहीं चल रहा
विल जैक्स
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आखिरी सीजन में विल जैक्स ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया था. आठ मैच में उन्होंने 230 रन बनाए थे और दो विकेट भी लिए थे. गुजरात टाइटंस के खिलाफ 41 गेंद में तूफानी 100* रन की पारी भला कौन भूल सकता है. इसके बावजूद आरसीबी ने उन्हें रिटेन नहीं किया था. हालांकि इसके बाद विल जैक्स का फॉर्म उनसे रूठ गया. SA20 में 25 की औसत से सिर्फ 225 रन ही बना पाए. 200 से ज्यादा टी-20 मैच अनुभवी जैक्स का फॉर्म मुंबई के लिए काफी अहम होगा.

विल जैक्स प्लेइंग इलेवन से ही चूक जाएंगे.
रीस टॉपली
इंग्लैंड के लेफ्ट आर्म पेसर रीस टॉपली ने पिछले सीजन आरसीबी के लिए चार मैच खेले थे. 11.20 की महंगी इकॉनमी से सिर्फ चार विकेट ही ले पाए थे. प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप करने के बाद फ्रैंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं किया. हालांकि अनुभव और ओवरऑल ट्रैक रिकॉर्ड देखते हुए मुंबई इंडियंस ने उन्हें 1.90 करोड़ रुपये में खरीदा. हाल ही में खत्म हुई अबुधाबी टी-10 लीग में वह सिर्फ तीन विकेट ही ले पाए थे जबकि बांग्लादेश प्रीमियर लीग के सात मैच में चार शिकार हाथ लगे थे. मुंबई की टीम में रीस टॉपली कैसे प्रदर्शन करते हैं देखना होगा.
New Delhi,Delhi
March 16, 2025, 13:15 IST
[ad_2]
Source link