Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

2025 के पहले 3 महीनों में एक बात तो साफ हो गई कि भारतीय टीम के सभी बल्लेबाज सफेद बॉल क्रिकेट में शानदार फॉर्म में है और वो इस बार आईपीएल में रनों की होली खेलते नजर आएंगे. हाल में चैंपियंस ट्रॉफी में खेले सभी भा…और पढ़ें

IPL 2025 में कौन खेलेगा रनों की होली,विराट-रोहित के साथ कौन भरेगा रनों की झोली

IPL में इस बार भारतीय बल्लेबाज खेलेंगे रनों की होली, भरेंगे फ्रेंचाइजी की झोली

हाइलाइट्स

  • IPL 2025 में भारतीय बल्लेबाज रनों की होली खेलेंगे.
  • रोहित, विराट, गिल शानदार फॉर्म में हैं.
  • अय्यर, हार्दिक, अक्षर भी रन बरसाने को तैयार.

नई दिल्ली. होली का त्योहार ऐसा है जिसका सुरुर 3 दिन पहले शुरु हो जाता है और फेस्टिवल खत्म होने के 7 दिन बाद तक बना रहता है. फिर वो चाहे घर हो , बाजार हो या खेल का मैदान. क्रिकेट के खेल का होली से बड़ा कनेक्शन है क्योंकि रंगो की होली के बाद शुरु होती है रनों की होली यानि IPL. फटाफट क्रिकेट का वो त्योहार जिसमें रोज रनों की बरसात होती है जिससे रोज सराबोर होते है फैंस.

इस बार भी IPL 2025 की शुरुआत भी होला के 7 दिन बाद हो रही है जहां रन बरसाने के लिए हर वो बल्लेबाज खास तौर पर तैयार नजर आ रहा है जो चैंपियंस ट्रॉफी में खेला और रनों की बरसात की जो एक ट्रेलर था पूरी पिक्चर तो IPL 2025 में नजर आएंगी.

रोहित- विराट- गिल की रनों की पिचकारी तैयार 

2025 की चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम इंडिया ने टॉप तीन बल्लेबाजों ने दुबई के चैलेंजिंग पिच पर जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे उनके फ्रेंचाइजी बहुत खुश होंगे.फाइनल में रोहित के बैट से आए 76 रन और पहला छक्का देखकर  मुंबई इंडियंस टीम मैनेजमेंट के चेहरे पर मुस्कान आ गई थी और उनको यकीन है कि इस बार रोहित रनों की बरसात करने में सबसे आगें रहेंगे रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 6 छक्के लगाए और 21 चौके लगाए . गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टीम इंडिया के उपकप्तान के तौर पर चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार योगदान दिया. बांग्लादेश के खिलाफ शतक के अलावा पाकिस्तान और फाइनल में न्यूजलैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करके इस बात के संकेत दिए कि उनका बैट भी IPL में रन बरसाने को तैयार है. किंग कोहली के इरादा भी इस IPL में रनों की होली खेलने का है. भारतीय टीम के लिए विराट ने 15 चौकों की मदद से 218 रन बनाए जो उनके फॉर्म में होने का सबूत है.

अय्यर-हार्दिक- अक्षर भी खेलेंगे रनों की होली 

IPL 2025 में कोई फ्रेंचाइज सबसे ज्यादा खुश होगा तो वो है किंग्स पंजाब क्योंकि उनके कप्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी में सबकी धज्जियां उड़ा दी. पंजाब के कप्तान  श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 243 रन बनाए. इस दौरान श्रेयस ने 16 चौके और 5 छक्के लगाए. चैंपियंस ट्रॉफी में मुंबई इंडियंस के कप्तान को ज्यादा बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला पर जब मिला उन्होने धमाका किया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके दो छक्के ज्यादा चर्चा में रहे.हार्दिक ने कुल 6 छक्के लगाए. दिल्ली कैपिटल्स के लिए केलने वाले अक्षर ने भी शानदार पारियों से सभी का दिल जीता और वो भी रन बरसाने में इस बार किसी से पीछे नहीं रहेंगें.

homecricket

IPL 2025 में कौन खेलेगा रनों की होली,विराट-रोहित के साथ कौन भरेगा रनों की झोली

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment