[ad_1]
Last Updated:
Shubman Gill Argues With Umpire: गुजरात टाइटंस ने सनराइसर्ज हैदराबाद को हराकर आईपीएल प्लेऑफ की ओर एक और कदम बढ़ा दिया है. इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने सबसे अधिक 76 रन बनाए.

IPL 2025 GT vs SRH: शुभमन गिल 76 रन बनाकर रनआउट हुए.
नई दिल्ली. गुजरात टाइटंस (GT) की टीम सनराइसर्ज हैदराबाद (SRH) को हराकर आईपीएल प्लेऑफ के बेहद करीब पहुंच गई है. गुजरात की जीत में कप्तान शुभमन गिल की बड़ी भूमिका रही. उन्होंने 38 गेंद में 76 रन बनाए. शुभमन गिल की इस पारी को देखकर लग रहा था कि वे शतक बनाएंगे लेकिन एक विवादित निर्णय ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया. शुभमन इससे इतने खफा थे कि अंपायर से ही भिड़ पड़े.
शुभमन गिल 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर रन आउट हुए. जीशान अंसारी की गेंद जॉस बटलर के बैट से लगकर शॉर्ट फाइन लेग पर गई. इसके बाद बटलर और शुभमन गिल एक रन के लिए तेजी से भागे. हर्षल पटेल गेंद पर झपटे और तेज थ्रो किया. हर्षल का थ्रो विकेट के एकदम करीब था. विकेटकीपर हेनिरक क्लासेन ने इस थ्रो को ग्लव्स से जरा सी दिशा दी और गिल्लियां बिखर गईं.
What’s your take? 👇✍🏻#ShubmanGill seen having a word with the umpire after being given out by the third umpire on a tight call! 👀
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/RucOdyBVUf#IPLonJioStar 👉 #GTvSRH | LIVE NOW on SS-1, SS- 1 Hindi & JioHotstar! pic.twitter.com/TPiALXJu8O
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 2, 2025
[ad_2]
Source link