Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

मुंबई इंडियंस के लिए पहले मैच में कप्तानी करने वाली सूर्यकुमार यादव ने शनिवार को संकेत दिए कि वह अपने तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. मुंबई इंडियंस को पहला मैच 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलन…और पढ़ें

IPL 2025: सूर्यकुमार यादव किस नंबर पर बैटिंग करेंगे? CSK के खिलाफ 23 मार्च को खेलेंगे मैच

सूर्यकुमार यादव किस नंबर पर बैटिंग करेंगे?

नई दिल्ली. आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत हो चुकी है. सूर्यकुमार यादव ने नेशनल टीम में युवा तिलक वर्मा के लिए अपना तीसरे नंबर का स्थान त्याग दिया था. लेकिन मुंबई इंडियंस के लिए पहले मैच में कप्तानी करने वाली सूर्यकुमार यादव ने शनिवार को संकेत दिए कि वह अपने तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. मुंबई इंडियंस को पहला मैच 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है.

यह पूछे जाने पर कि क्या वह फिर से एमआई बल्लेबाजी क्रम में अपने से ऊपर तिलक को खिलायेंगे तो कार्यवाहक कप्तान ने जवाब दिया, ‘‘आप इस सत्र के दौरान बल्लेबाजी क्रम में लचीलापन देख सकते हैं. यहां तक ​​कि मैं तीसरे नंबर पर भी बल्लेबाजी कर सकता हूं. तिलक पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी कर सकता है. इसलिए यह लचीलापन है जो हमारी टीम में है. ’’

उन्होंने कहा कि उनकी टीम के पास लचीला बल्लेबाजी क्रम है. भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार शुरुआती मैच में मुंबई इंडियंस की अगुआई करेंगे क्योंकि नियमित कप्तान हार्दिक पंड्या पिछले सत्र के दौरान ओवर गति संबंधित उल्लंघन के लिए एक मैच का प्रतिबंध झेल रहे हैं.” देखना दिलचस्प होगा कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहला मैच में सूर्या जीत दिला पाते हैं या नहीं.

आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड- हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रॉबिन मिंज, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), श्रीजीत कृष्णन (विकेटकीपर), बेवोन जैकब्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, विल जैक्स, मिशेल सेंटनर, राज अंगद बावा, विग्नेश पुथुर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, वीएस पेनमेत्सा, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब उर रहमान, जसप्रीत बुमराह

homecricket

IPL 2025: सूर्यकुमार यादव किस नंबर पर बैटिंग करेंगे? 23 मार्च को खेलेंगे मैच

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment