[ad_1]
Last Updated:
IPL 2025: मयंक यादव के फिट होने से लखनऊ सुपरजायंट्स के कैंप में खुशी का माहौल है. तेज गेंदबाज मयंक जल्दी ही मुकाबले में उतर सकते हैं.

IPL 2025: मयंक यादव लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए जल्दी ही खेलते नजर आने वाले हैं. (AP)
नई दिल्ली. चेन्नई सुपरकिंग्स से अपने घर में हारने से निराश लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के लिए राहतभरी खबर आई है. टीम के तेज गेंदबाज मयंक यादव जल्दी ही टीम में शामिल होने वाले हैं. पूरी संभावना है कि मयंक शनिवार को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के मुकाबले में खेलते नजर आएं. लखनऊ की टीम ने अब तक आईपीएल 2025 में 4 मैच जीते हैं.
मयंक यादव के फिट होने से लखनऊ सुपरजायंट्स के कैंप में खुशी का माहौल है. लखनऊ ने जब आईपीएल 2025 में अपने अभियान की शुरुआत की तब मयंक यादव, आवे खान और आकाश दीप भी अलग-अलग चोटों से उबर रहे थे. मोहसिन खान भी चोटिल थे. इसके बाद एलएसजी ने मोहसिन को रिप्लेस कर शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया. आवेश और आकाश दीप भी बाद में फिट हो गए.
शार्दुल ठाकुर की एंट्री और आवेश और आकाश दीप के फिट होने से लखनऊ सुपरजायंट्स का पेस अटैक मजबूत हो गया. अब मयंक यादव की फिटनेस की खबर ने उसकी खुशी बढ़ा दी है. क्रिकइंफो के मुताबिक शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मैच में खेल सकते हैं. मयंक यादव पूरी तरह फिट होने पर 155 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं. यह रफ्तार किसी भी बैटर को परेशान कर सकती है. राजस्थान रॉयल्स के बैटर्स को मयंक के सामने अपने शॉट्स सेलेक्शन का खास ख्याल रखना होगा.
22 वर्षीय मयंक यादव ने पिछले साल भारत के लिए मैच खेला था. इसके बाद वे चोटिल हो गए. इस कारण वे पूरे घरेलू सीजन में नहीं खेल पाए. मयंक इस दौरान बेंगलुरु में BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिकवरी कर रहे थे. अब वे 90-95 फीसदी फिट हैं. एलएसजी के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने पिछले दिनों कहा था कि मयंक जल्द ही टीम में शामिल होंगे. मयंक ने पिछले सीजन में भी लखनऊ के लिए सिर्फ चार मैच खेले थे.
[ad_2]
Source link