Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

IPL 2025 DC vs MI: आईपीएल में तीन साल बाद लौटे करुण नायर ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 22 गेंद में फिफ्टी जमाई. उन्होंने इस दौरान जसप्रीत बुमराह के एक ओवर में छक्के-चौकों की झड़ी लगा दी.

IPL 2025 Karun Nair Re-born: करुण नायर ने बुमराह के उड़ाए होश, 22 गेंद में फिफ्टी, 7 साल बाद…

आईपीएल में 3 साल बाद लौटे करुण नायर ने 22 गेंद में फिफ्टी जमाई.

हाइलाइट्स

  • आईपीएल में तीन साल बाद लौटे करुण नायर ने मचाया धमाल.
  • करुण नायर ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 22 गेंद में फिफ्टी जमाई.
  • जसप्रीत बुमराह के एक ओवर में छक्के-चौकों की झड़ी लगा दी.

नई दिल्ली. घरेलू क्रिकेट में शतकों की झड़ी लगाने वाले करुण नायर ने आईपीएल में धमाकेदार वापसी की है. हजारों रन बनाकर भी टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाने वाले इस बैटर ने जसप्रीत बुमराह की ऐसी पिटाई की जो मुश्किल से ही देखने को मिलती है. आईपीएल में तीन साल बाद लौटे करुण नायर ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 22 गेंद में फिफ्टी जमाई. इत्तफाक देखिए कि उन्होंने जिस मुंबई इंडियंस के खिलाफ तूफानी पारी खेली, उसमें भारतीय टीम के वनडे-टेस्ट और टी20 टीम के सारे कप्तान खेल रहे थे.

आईपीएल 2025 में रविवार को दो मैच खेले गए. पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हराया. दिन का दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के लिए खेला गया. मुंबई इंडियंस ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 205 रन बनाए. दिल्ली कैपिटल्स ने भी इसका शानदार जवाब दिया.

नायर का 2022 के बाद पहला मैच 
206 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही. ओपनर जैक फ्रेजर मैकगर्क पहली ही गेंद पर ही आउट हो गए. दिल्ली ने उनकी जगह मैदान पर उस बैटर को उतारा जो अरसे से मौके का इंतजार कर रहा था. तीसरे नंबर पर आए करुण नायर आते ही ऐसा धमाका किया, जिसने मुंबई इंडियंस को हैरान कर दिया. करुण नायर 2022 के बाद पहला मैच खेल रहे थे.

बुमराह की 9 गेंद पर 26 रन
करुण नायर ने आते ही पहली ही गेंद पर खाता खोला. इसके बाद तो उनका बल्ला ऐसा चला कि मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की सारी चाल बेकार हो गई. करुण नायर ने ट्रेंट बोल्ट के पहले ही ओवर में तीन चौके मारे. लेकिन यह तो जैसे ट्रेलर था. करुण नायर के रीबॉर्न की पूरी फिल्म तो जसप्रीत बुमराह के ओवर में आई. कभी टीम इंडिया के लिए तिहरा शतक जमा चुके करुण नायर ने बुमराह की 9 गेंदों पर 26 रन ठोक दिए. इसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे.

टक्कर से भड़क उठे बुमराह 
करुण नायर और जसप्रीत बुमराह की मैच में जोरदार टक्कर भी हुई, जिसके बाद स्टार बॉलर बेहद गुस्से में नजर आया. करुण जब दूसरे रन के लिए मुड़ रहे थे तब वे स्टंप्स के पास खड़े गेंदबाज बुमराह से टकरा गए. हालांकि, करुण नायर ने बुमराह से तुरंत माफी भी मांग ली लेकिन भारतीय पेसर को यह मंजूर नहीं था. स्ट्रेटजिक ब्रेक के दौरान जसप्रीत बुमराह गुस्से में करुण से कहते नजर आए. इसके बाद करुण नायर और हार्दिक पंड्या साथ देखे गए. ऐसा लगा कि करुण सफाई दे रहे हों कि टक्कर जानबूझकर नहीं हुई है और पंड्या कह रहे हों कि कोई बात नहीं…

7 साल बाद ठोका अर्धशतक 
करुण नायर मैच में शतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन मिचेल सैंटनर उनके रास्ते में आ गए. सैंटनर की टर्न लेती एक गेंद उनका बेल्स उड़ा ले गईं. करुण 40 गेंद में 89 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 5 छक्के जमाए. यह करुण नायर का आईपीएल में 7 साल बाद पहला अर्धशतक था. उन्होंने इससे पहले 2018 में फिफ्टी मारी थी.

homecricket

IPL 2025: करुण नायर ने बुमराह के उड़ाए होश, 22 गेंद में फिफ्टी, 7 साल बाद…

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment