[ad_1]
Last Updated:
IPL 2025 Playoffs: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में बेहतरीन शुरुआत करने वाली लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम पटरी से उतरती नजर आ रही है. मुंबई इंडियंस ने उसे 54 रन से शिकस्त दी.

ऋषभ पंत आईपीएल 1015 में 10 मैच में सिर्फ 110 रन बना पाए हैं.(PTI)
हाइलाइट्स
- लखनऊ सुपरजायंट्स आईपीएल 2025 में पांचवां मैच हारी.
- मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 54 रन से हराया.
- LSG के कप्तान ऋषभ पंत 10 मैच में सिर्फ 110 रन बना पाए हैं.
IPL 2025 Playoffs: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में बेहतरीन शुरुआत करने वाली लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) की टीम पटरी से उतर गई है. आईपीएल 2025 के पहले हाफ में पॉइंट टेबल के टॉप-2 में रहने वाली एलएसजी अब छठे नंबर पर फिसल गई है. मुंबई इंडियंस ने उसे रविवार को 54 रन से शिकस्त दी. यह इस सीजन में उसकी पांचवीं हार है. इस हार से लखनऊ सुपरजायंट्स का रनरेट (-0.325) भी काफी नीचे चला गया है.
ऋषभ पंत की कप्तानी में खेल रही लखनऊ सुपरजायंट्स ने अपने शुरुआती 8 मैचों में से 5 में जीत दर्ज की थी और 10 अंक के साथ टॉप-4 में थी. उसका प्लेऑफ का रास्ता आसान लग रहा था. लेकिन नौवें और 10वें मैच में हारने के बाद एलएसजी का यह रास्ता मुश्किल हो गया है. लखनऊ को 22 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और 27 अप्रैल को मुंबई इंडियंस ने हराया.
आरसीबी 14 अंक लेकर पॉइंट टेबल में टॉप पर
आईपीएल 2025 में अब तक 46 मैच खेले जा चुके हैं. इन मैचों के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम 14 अंक के साथ प्लेऑफ में लगभग जगह बना चुकी है. उसने अपने 10 में से 7 मैच जीत लिए हैं. गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स 12-12 अंक हासिल कर चुकी हैं. पंजाब किंग्स भी 11 अंक लेकर प्लेऑफ की रेस में एलएसजी से आगे निकल चुकी है. ऐसे में लखनऊ सुपरजायंट्स को अगर प्लेऑफ में जगह बनानी है तो बाकी बचे 4 में से कम से कम 3 मैच जीतने होंगे.
IPL 2025 में LSG का शेड्यूल | ||
तारीख | बनाम | स्थान |
4 मई | पंजाब किंग्स | धर्मशाला |
9 मई | रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू | लखनऊ |
14 मई | गुजरात टाइटंस | अहमदाबाद |
18 मई | सनराइजर्स हैदराबाद | लखनऊ |
ऋषभ पंत की फॉर्म ने किया कबाड़ा
लखनऊ सुपरजायंट्स के पटरी से उतरने में कप्तान ऋषभ पंत की फॉर्म भी जिम्मेदार रही है. 27 करोड़ की कीमत लेकर खेल रहा पंत 10 मैच में सिर्फ 110 रन बना पाए हैं. इनमें भी एक पारी 63 रन की रही है. अगर इस पारी को छोड़ दिया जाए तो पंत ने 9 मैच में 47 रन ही बना पाए हैं.
[ad_2]
Source link