[ad_1]
Last Updated:
IPL 2025 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग में अब सभी 10 टीमों ने कम से कम दो-दो मैच खेल लिए हैं. इन 10 टीमों में से सिर्फ मुंबई इंडियंस ऐसी है जिसने अब तक एक भी मैच नहीं जीता है.

ऋतुराज गायकवाड़ के आउट होने पर बैटिंग के लिए जाते एमएस धोनी. (PTI)
हाइलाइट्स
- आईपीएल में 4 टीमों ने 3-3 और 6 टीमों ने 2-2 मैच खेल लिए हैं.
- आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स ने सबसे ज्यादा 2-2 मैच जीते हैं.
- मुंबई इंडियंस ने टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं जीता है.
IPL 2025 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL) का पहला हफ्ता गुजरने के साथ ही ट्रेंड्स सेट होने लगे हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू जीत के रास्ते पर बढ़ चली है तो मुंबई इंडियंस की हार का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) की गाड़ी जीत से हार की पटरी पर उतर गई है. अब जबकि हर टीम ने 2-2 मैच खेल लिए हैं तो प्लेऑफ की बातें भी होने लगी हैं. स्लोस्टार्टर मुंबई इंडियंस (एमआई) कई बार शुरुआती मैच हारकर भी प्लेऑफ में जगह बना चुकी है लेकिन हर बार यह संभव नहीं है. सीएसके भी मुंबई की तरह लगातार दो मैच हार चुकी है. आइए देखते हैं कि आईपीएल 2025 में 11 मैच होने के बाद पॉइंट टेबल में कौन टॉप पर है कौन फिसड्डी.
आईपीएल 2025 में रविवार को दो मुकाबले हुए. पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया. यह दिल्ली की दूसरी जीत और हैदराबाद की लगातार दूसरी हार थी. इस मैच के बाद राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स का मैच हुआ. राजस्थान ने यह मैच 6 रन से जीता. यह टूर्नामेंट में उसकी लगातार दो हार के बाद पहली जीत है. चेन्नई सुपरकिंग्स का इससे एकदम उलटा समीकरण है. वह पहला मैच जीतने के बाद लगातार दो मैच हार गई है.
आईपीएल के 11वें मैच के बाद पॉइंट टेबल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) और दिल्ली कैपिटल्स के सबसे अधिक 4-4 अंक हैं. बेहतर नेटरनरेट के चलते आरसीबी पहले और दिल्ली दूसरे नंबर पर है. इसके बाद सात टीमों के एक बराबर 2-2 अंक हैं. इन सात टीमों में लखनऊ, गुजरात, पंजाब, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद और राजस्थान की टीमें शामिल हैं.
मुंबई इंडियंस एकमात्र टीम है जिसने आईपीएल 2025 में अभी एक भी मैच नहीं जीता है. वह पॉइंट टेबल में आखिरी स्थान पर है. जाहिर है कि उसे अभी पॉइंट टेबल में खाता खोलना बाकी है.
[ad_2]
Source link