[ad_1]
Last Updated:
IPL 2025: ऋषभ पंत पर सबसे बड़ी बोली लगाने वाली टीम लखनऊ सुपरजायंट्स, आईपीएल 2025 से पहले मुश्किलों में घिर गई है. टीम के चार पेसर चोटिल चल रहे हैं. इससे प्लेइंग इलेवन चुनने में भी परेशानी आ सकती है.

ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपरजायंट्स की कप्तानी करेंगे. (PTI)
हाइलाइट्स
- IPL 2025 शुरू होने से पहले लखनऊ सुपरजायंट्स मुश्किलों में घिर गई है.
- एलएसजी को 24 मार्च को अपना पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स से खेलना है.
- ऋषभ पंत की अगुवाई वाली एलएसजी के 4 पेसर चोटिल चल रहे हैं.
नई दिल्ली. ऋषभ पंत पर सबसे बड़ी बोली लगाने वाली टीम लखनऊ सुपरजायंट्स, आईपीएल 2025 से पहले मुश्किलों में घिर गई है. एलएसजी को 24 मार्च को अपना पहला मैच खेलना है, लेकिन खिलाड़ियों की चोट ने उसे सिरदर्द दे दिया है. लखनऊ की टीम जब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उतरेगी तो कप्तान ऋषभ पंत के लिए किसी भी स्ट्रेटजी बनाने से ज्यादा परेशानी प्लेइंग इलेवन चुनने में आ सकती है.
लखनऊ सुपरजायंट्स ने आईपीएल ऑक्शन में ऋषभ पंत पर 27 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी. इस तरह पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. लखनऊ ने पंत पर सबसे बड़ा दांव ही नहीं लगाया, बल्कि उन्हें टीम का कप्तान भी बनाया है. वे केएल राहुल की जगह टीम की कप्तानी करेंगे, जो अब दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते नजर आएंगे.
KKR और RCB के मुकाबले से होगा IPL 2025 का आगाज, किसका पलड़ा भारी, कैसी होगी प्लेइंग XI, जानें सबकुछ
सबसे महंगा तलाक, विराट-रोहित की जितनी नेटवर्थ नहीं, उससे ज्यादा इस प्लेयर ने पत्नी को एलिमनी दे दी…
लखनऊ सुपरजायंट्स ने केएल राहुल को रिलीज तो किया लेकिन उनकी जगह कोई ऐसा ओपनर नहीं लिया, जो टीम को बेहतरीन शुरुआत देने के लिए जाना जाता हो. ऐसे में ओपनिंग की जिम्मेदारी एक छोर से तो मिचेल मार्श संभालेंगे, लेकिन दूसरे छोर पर उसे किसी युवा भारतीय पर दांव खेलना पड़ सकता है. कप्तान ऋषभ पंत, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, एडेन मार्करम और डेविड मिलर की मौजूदगी में टीम का मिडिलऑर्डर मजबूत नजर आता है. स्पिन अटैक की जिम्मेदारी रवि बिश्नोई संभालेंगे.
लखनऊ सुपरजायंट्स तेज गेंदबाजी मे भारतीय क्रिकेटरों पर भरोसा जताया है. लेकिन उसके सामने टूर्नामेंट से पहले चोट ने परेशानी खड़ी कर दी है. टीम के 4 पेसर मयंक यादव, मोहसिन खान, आवेश खान और आकाश दीप टूर्नामेंट शुरू होने से पहले चोटिल चल रहे हैं. अभी यह तय नहीं है कि कौन सा गेंदबाज कब तक फिट होगा. ऐसे में टीम को एक विदेशी (शमार जोसेफ) के साथ युवा भारतीय पेसर्स को उतारना होगा. इन युवाओं में राजवर्धन हंगरगेकर, आकाश सिंह और प्रिंस यादव का दावा मजबूत है. अब देखना है कि कप्तान ऋषभ पंत किन युवाओं पर दांव लगाते हैं और उन्हें मुश्किल ओवरों में कैसे इस्तेमाल करते हैं.
लखनऊ सुपरजायंट्स की प्लेइंग इलेवन (संभावित): मिचेल मार्श, अर्शिन कुलकर्णी, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, राजवर्धन हंगरगेकर, रवि बिश्नोई, शमार जोसेफ, (इम्पैक्ट प्लेयर: आकाश सिंह/प्रिंस यादव).
[ad_2]
Source link