[ad_1]
Last Updated:
IPL Playoffs Scenarios: मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर आईपीएल 2025 में लगातार चौथी जीत दर्ज कर ली है. दूसरी ओर, यह एसआरएच की छठी हार है. इस हार से प्लेऑफ खेलने की उसकी उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं…और पढ़ें

IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को आसानी से हरा दिया.
हाइलाइट्स
- मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 में लगाया जीत का चौका.
- सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 7 विकेट से हराया.
- हिटमैन रोहित शर्मा ने खेली 46 गेंद में 70 रन की पारी.
नई दिल्ली. मुंबई इंडियंस (MI) के जीत के चौके ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के सपने चकनाचूर कर दिए हैं. यह आईपीएल 2025 में एसआरएच की छठी हार है. इस हार के साथ ही सनराइजर्स की टीम खिताबी रेस से लगभग बाहर हो गई है. अब कोई चमत्कार ही उसे प्लेऑफ में पहुंचा सकती है. सनराइजर्स हैदराबाद पिछले साल फाइनल में पहुंची थी.
सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच बुधवार को मुकाबला हुआ. मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. उनका यह फैसला रंग लाया और मुंबई के गेंदबाजों ने सनराइजर्स की टीम को 8 विकेट पर 143 रन पर रोक दिया. सनराइजर्स हैदराबाद ने एक समय 35 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे. हेनरिक क्लासेन (71) अभिषेक मनोहर (43) ने 99 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला. मुंबई इंडियंस की ओर से सबसे अधिक 4 विकेट ट्रेंट बोल्ट ने लिए. दीपक चाहर ने दो बैटर्स को पैवेलियन की राह दिखाई.
[ad_2]
Source link