[ad_1]
Last Updated:
IPL Playoffs Schedule: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने लखनऊ सुपरजायंट्स को हराकर आईपीएल प्लेऑफ के मुकाबले तय कर दिए हैं. पॉइंट टेबल में टॉप-2 में जगह बनाने वाली आरसीबी अब क्वालीफायर वन मुकाबला खेलेगी. जानिए उसका मुक…और पढ़ें

आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबले तय हो गए हैं.
हाइलाइट्स
- आईपीएल प्लेऑफ के मुकाबले 29 मई से खेले जाएंगे.
- 29 जून को आरसीबी के सामने पंजाब किंग्स होगी.
- प्लेऑफ के तीन मैचों के बाद 3 जून को फाइनल होगा.
IPL 2025 Playoffs Schedule: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने आईपीएल 2025 की सबसे बड़ी रनचेज कर गुजरात टाइटंस का खेल बिगाड़ दिया है. आरसीबी ने मंगलवार को पंजाब किंग्स के 227 रन के जवाब में 230 रन बनाकर मुकाबला जीता. इस जीत के साथ ही उसने पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया. आरसीबी के दूसरे नंबर पर पहुंचने से गुजरात टाइटंस तीसरे नंबर पर खिसक गई और उसका क्वालीफायर-वन मुकाबला खेलने का अरमान भी धुल गया.
आईपीएल में पॉइंट टेबल की टॉप-4 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करती हैं. प्लेऑफ में टॉप-2 टीमें फायदे की स्थिति में होती हैं. टॉप-2 में रहने वाली टीमों के बीच क्वालीफायर वन मुकाबला खेला जाता है. इसकी विजेता फाइनल में जाती है, जबकि हारने वाली टीम को क्वालीफायर-2 में खेलने का मौका मिलता है. एलिमिनेटर की विजेता और क्वालीफायर वन हारने वाली टीमों के बीच क्वालीफायर टू खेला जाता है, जिसे जीतने वाली टीम दूसरी फाइनलिस्ट बनती है.
ipl 2025: एक टीम के लिए 9000 रन… कोहली ने रचा ऐसा इतिहास, जिसके आसपास भी कोई नहीं
यही कारण है कि आईपीएल में टॉप-4 में आने के बाद टॉप-2 की लड़ाई शुरू हो जाती है. आरसीबी ने इस लड़ाई में गुजरात टाइटंस को पीछे छोड़ दिया है. अगर आरसीबी की टीम पंजाब किंग्स से हार जाती तो वह तीसरे स्थान पर रह जाती. इसका फायदा 18 अंक वाली गुजरात टाइटंस को मिलता. अभी पंजाब किंग्स और आरसीबी 19-19 अंक के साथ पहले और दूसरे नंबर पर हैं. गुजरात टाइटंस तीसरे और मुंबई इंडियंस (16) चौथे नंबर पर है.
आईपीएल प्लेऑफ का शेड्यूल | |||
तारीख | बनाम | मैच | स्थान |
29 मई | आरसीबी vs पंजाब | क्वालीफायर-1 | मुल्लांपुर |
30 मई | मुंबई vs गुजरात | एलिमिनेटर | मुल्लांपुर |
1 जून | अभी तय नहीं | क्वालीफायर-2 | अहमदाबाद |
3 जून | अभी तय नहीं | फाइनल | अहमदाबाद |
आईपीएल के सभी 70 लीग मैच खेले जा चुके हैं. अब 29 मई यानी गुरुवार से प्लेऑफ मुकाबले शुरू होंगे. इसमें पहला मुकाबला आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच होगा. यह यह क्वालीफायर वन मुकाबला होगा. अगले दिन यानी 30 मई को गुजरात टाइटंस तीसरे और मुंबई इंडियंस के बीच एलिमिनेटर खेला जाएगा. एक जून को क्वालीफायर-2 खेला जाएगा. तीन जून को फाइनल मुकाबला होगा.

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें
[ad_2]
Source link