Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

भारत की टेक्नोलॉजी ब्रांड itel ने Alpha Pro को कुछ समय पहले भारत में लॉन्च किया है. कंपनी इस स्मार्टवॉच लॉन्च के साथ अपने लाइनअप को मजबूत कर रही है. इसके फीचर्स और डिजाइन अच्छे हैं. हम इसको कुछ समय से इस्तेमाल कर रहे हैं. यहां पर आपको इस स्मार्टवॉच का पूरा रिव्यू बता रहे हैं.

डिजाइन और डिस्प्ले

itel Alpha Pro का डिजाइन आपको निराश नहीं करेगा. इसमें आपको राउंड डायल मिलता है. हालांकि, छोटे हाथों पर यह स्मार्टवॉच बड़ी लग सकती है. साइड में आपको दो बटन्स मिलते हैं. इससे आप मेन्यू और बाकी चीजों को कंट्रोल कर सकते हैं.

itel Alpha Pro Review: कम कीमत में दमदार वॉच, बैटरी भी निभाती है अच्छा साथ

डिस्प्ले की बात करें तो इसमें AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसका साइज 1.43-इंच का है. डिस्प्ले देखने में प्रीमियम फील देता है. आप इसे ब्राइट लाइट में आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें 700 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है. इससे आप धूप में इसे बिना किसी दिक्कत के देख सकते हैं.

मिलेगा iPulse ऐप

Alpha Pro को ब्रांड के नए iPulse ऐप के साथ लॉन्च किया है. इस ऐप का इस्तेमाल कर आप आसानी से हेल्थ ट्रैक कर सकते हैं. इसके ऑलवेज ऑन डिस्प्ले और कई स्टाइलिश वॉच फेस का इस्तेमाल कर आप इसके लुक को बार-बार बदल सकते हैं.

बैटरी और दूसरे फीचर्स

इस स्मार्टवॉच में 300mAh की बैटरी दी गई है. यह स्मार्टवॉच सिंगल चार्ज में आसानी से 6 दिन तक साथ निभाती है. यानी आप सिंगल चार्ज में लगभग हफ्तेभर स्मार्टवॉच का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें आप ब्लूटूथ कॉलिंग और दूसरे फीचर्स जैसे फाइंड माय फोन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

कीमत

itel Alpha Pro को बजट कीमत में भारतीय बाजार में उतारा गया है. आप इसे 1800 रुपये से कम में खरीद सकते हैं. इस सेगमेंट में दूसरी स्मार्टवॉच के भी ऑप्शन है लेकिन बाकी वॉच से यह बेहतर विकल्प है.

क्या खरीदना चाहिए?

itel Alpha Pro को बजट सेगमेंट में उतारा गया है. अगर आप कम कीमत पर अपने लिए एक स्मार्टवॉच की तलाश कर रहे थे ये आपको लिए अच्छा विकल्प है. आप इसके साथ जा सकते हैं.

Mivi DuoPods i7 रिव्यू: प्रीमियम डिजाइन, दमदार साउंड लेकिन कीमत कम, जानिए कैसे ये ईयरबड्स

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment