Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Good Bad Ugly box office Day 1: बॉलीवुड स्टार सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज हो गई थी. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन 53 साल के हीरो के सामने सनी देओल का स्टारडम फीका पड़ गय…और पढ़ें

JAAT की इस फिल्म ने लगा दी वाट, 53 साल के हीरो के सामने फीके पड़े सनी देओल, पहले दिन धुआं-धुआं हुआ बॉक्स ऑफिस

सुपरस्टार अजित कुमार की फिल्म ने पहले दिन की अंधाधुंध कमाई.

हाइलाइट्स

  • ‘गुड बैड अग्ली’ ने पहले दिन की बंपर कमाई.
  • टूट गया सनी देओल की ‘जाट’ का रिकॉर्ड.
  • अजीत कुमार ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास.

नई दिल्ली. Good Bad Ugly box office Day 1:  सुपरस्टार अजित कुमार की ‘गुड बैड अग्ली’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. बॉक्स ऑफिस पर यह मूवी सनी देओल की ‘जाट’ से क्लैश हुई है. कमाई के मामले में ‘गुड बैड अग्ली’ ने शानदार शुरुआत की और पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस को धुआं -धुआं कर दिया. अजित कुमार की फिल्म को गुरुवार को तगड़ी ओपनिंग मिली है, जो सनी देओल की ‘जाट’ की कमाई से कहीं ज्यादा है.

अजित कुमार की तमिल भाषा में फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ ने बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल का खेल बिगाड़ दिया और ओपनिंग डे पर ही ‘जाट’ को पछाड़ दिया है. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘गुड बैड अग्ली’ ने ओपनिंग डे पर 28.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. हालांकि, यह अर्ली एस्टीमेट है. ऑफिशियिल डेटा आने के बाद कलेक्शन में थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है.

‘जाट’ से तीन गुना ज्यादा हुई कमाई
अब सनी देओल की ‘जाट’ की बात करते हैं. इस मूवी को उम्मीद के मुताबिक ही ओपनिंग मिली है. ‘जाट’ ने देशभर में 9.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है, जो कि अजित कुमार की ‘गुड बैड अग्ली’ से तीन गुना कम कमाई है. इस तरह अजित कुमार की फिल्म सनी देओल की ‘जाट’ के सामने रोड़ा बन गई है. अब देखना होगा कि दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर कौन-सी फिल्म बाजी मारती है.

डॉन बनकर छा गए अजित कुमार
‘गुड बैड अग्ली’ एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जिसमें अजित कुमार ने अंडरवर्ल्ड डॉन एके का किरदार निभाया है. वह लंबे समय से जेल में बंद है और रिहा होने के बाद अपनी नई जिंदगी शुरू करने और बुरी आदतों को छोड़ने की कोशिश करता है, लेकिन तभी उसका बेटा बुरी स्थिति में फंस जाता है. इसके बाद एके फिर से जुर्म की दुनिया में कदम रखता है.

1983 में बनकर तैयार थी फिल्म, 2 साल नसीब नहीं हुए थिएटर्स, रिलीज के बाद 75 हफ्ते तक बॉक्स ऑफिस पर बजा था डंका

‘गुड बैड अग्ली’ की स्टारकास्ट
बताते चलें कि अजित कुमार की ‘गुड बैड अग्ली’ का डायरेक्शन आदिक रविचंद्रन ने किया है. इसमें प्रसन्ना, सुनील, राहुल देव, रेडिन किंग्सले, रघु राम, जैकी श्रॉफ और अन्य सितारे अहम किरदारों में हैं. वहीं, सनी देओल की जाट के डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी हैं. इसमें रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, जगपति बाबू और सैयामी खेर ने काम किया है.

homeentertainment

JAAT की इस फिल्म ने लगा दी वाट, 53 साल के हीरो के सामने फीके पड़े सनी देओल

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment