Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Jaat Box Office Collection Day 1: सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है. हालांकि, एडवांस बुकिंग में फिल्म 1 करोड़ का भी कलेक्शन नहीं कर पाई थी. लेकिन ओपनिंग डे पर फिल्म ने अच्छा परफॉर्म कि…और पढ़ें

Jaat BO Collection Day 1: साउथ ने भी देखा सनी देओल के ढाई किलो के हाथ का दम, पहले ही दिन हिलाया बॉक्स ऑफिस

‘जाट’ ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की. (फोटो साभारः mythriofficial)

हाइलाइट्स

  • सनी देओल की ‘जाट’ ने पहले दिन 9.5 करोड़ कमाए.
  • फिल्म में रणदीप हुड्डा ने विलेन की भूमिका निभाई.
  • ‘जाट’ को क्रिटिक्स ने 3 में से 5 स्टार दिए.

Jaat Box Office Collection Day 01: सनी देओल की मच अवेटेड फिल्म ‘जाट’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई. पैन इंडिया लेवेल पर रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिली है. इतना ही नहीं, क्रिटिक्स ने भी इसे अच्छे रिव्यूज दिए हैं. ‘जाट’ के जरिए सनी देओल एक बार फिर एक्शन में लौट आए हैं और इस बार वे उत्तर और दक्षिण भारत दोनों में धूम मचा रहे हैं. ‘गदर 2’ की जबरदस्त सफलता के बाद सनी ने फिर से शानदार कमबैक किया है. फिल्म में रणदीप हुड्डा विलेन बने हैं. ‘जाट’ में सैयामी खेर और विनीत कुमार समेत कई प्रतिभाशाली कलाकार हैं. जाट ने ओपनिंग डे पर 9.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने ओपनिंग डे पर 9.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. फिल्म में सनी देओल के जबरदस्त डायलॉग्स और एक्शन हैं. रणदीप हुड्डा खतरनाक विलेन की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म में आयशा खान, ज़रीना वहाब, बंधवी श्रीधर, विशिका कोटा, प्रणीता पटनायक, दौलत सुल्ताना, विनीत कुमार सिंह, अजय घोष, दयानंद शेट्टी, जगपति बाबू और बबलू पृथ्वीराज भी शामिल हैं.

‘जाट’ को टीजी विश्व प्रसाद, नवीन येरनेनी और वाई. रवि शंकर ने प्रोड्यूस किया है. इसके डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी हैं. न्यूज18 शोशा फिल्म को 3 में से 5 स्टार दिए हैं और इसे एक प्योर मसाला एंटरटेनर कहा है. रिव्यू में एक खास सीन का जिक्र किया गया है जब सनी देओल कहते हैं, “इस ढाई किलो के हाथ की ताकत, पूरा नॉर्थ देख चुका है, अब साउथ देखेगा,” और फिर अपने आइकॉनिक हाथ से एक तेज रफ्तार कार को रोकते हैं.

इसके अलावा, रणदीप हुड्डा को विलेन के तौर कम स्पेस मिला है उन्हें और ज्यादा समय मिलना चाहिए. वह निडर और डरावने हैं. हालांकि, फिल्म के दूसरे हिस्से को कुछ आलोचना मिली कि ऐसा लगता है कि लेखकों के पास प्लॉट खत्म हो गया और उन्होंने बस और स्टंट जोड़ दिए… दुर्भाग्य से, दूसरा हिस्सा थोड़ा खींचा हुआ है.

homeentertainment

Jaat BO Collection Day 1: साउथ ने भी देखा सनी देओल के ढाई किलो के हाथ का दम

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment