[ad_1]
Last Updated:
हिंदी फिल्म जाट रिलीज हो गई है. अगर इस फिल्म का इंतजार आपको भी था और आप इसे देखने का प्लान बना रहे हैं, तो हमारा रिव्यू पढ़ लीजिए. जानिए बिहार के बेगूसराय से दर्शकों का रिव्यू क्या रहा.

सनी देओल फिल्म जाट
हाइलाइट्स
- सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ रिलीज हुई.
- दर्शकों ने फिल्म को 3.0 से 3.5 स्टार रेटिंग दी.
- फिल्म में एक्शन सीन की भरमार है.
बेगूसराय:- बॉलीवुड में सुपरहिट फिल्मों के साथ सिनेमाघरों में नजर आने वाली सनी देओल की फिल्म गदर 2 के दो साल बाद ‘जाट’ आज रिलीज हो गई है. दर्शको को इस फिल्म का इंतजार बेसब्री से था. इस फिल्म में कलाकार की अगर चर्चा करें, तो सनी देओल, रेजिना कसांड्रा, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, संयमी खेर, राम्या कृष्णन ने अपने कला का जलवा दिखाया है.
फिल्मों के लेखक गोपीचंद मलिनेनी, साई माधव बुर्रा और सौरभ गुप्ता हैं. जबकि निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी हैं. फिल्मों को देखकर दर्शकों का कहना है कि यह एक्शन से भरपूर फिल्म है. पूरी फिल्म सनी देओल के इगो हर्ट होने से एक्शन सीन स्टार्ट होती है. फिर दर्शकों को एक्शन ही एक्शन देखने को मिलता है. लोकल 18 पर हमने बेगूसराय से दर्शकों का रिव्यू जानना चाहा, आप भी समझिए.
दर्शकों ने कहा- ‘3.0 से 3.5 स्टार रेटिंग देगें’
जाट फिल्म बच्चों और बुजुर्गों को बहुत पसंद आ रहा है. फिल्म की कहानी को लेकर दर्शकों ने बताया कि एक ढाई किलो के हाथ वाला जाट ट्रेन में यात्रा करता है. यात्रा के दौरान एक बदमाश इडली की प्लेट गिराकर ‘सॉरी’ नहीं बोलता. आधी पिक्चर इस ‘सॉरी बोल’ पुराण में गुजर जाती है. दर्शकों को जितना गदर 2 पसंद आया, उतना जाट नहीं रास आ रहा है.
फिल्म देखकर लौटे सुमित कुमार ने बताया कि फिल्म बहुत अच्छा लगा. ग़दर 2 की अपेक्षा थोड़ी कमजोर फिल्म है. इसे हम 3 स्टार देगें और गदर 2 को 4 स्टार. अभिषेक कुमार नाम के दर्शक ने बताया कि बैकग्राउंड म्यूजिक फिल्म की काफी अच्छी है. रियल एक्शन फ्लिक है, बहुत अच्छा एक्शन देखने को मिला. हम इस फिल्म को 3.5 स्टार रेटिंग देंगे.
बिहार में फिल्मों के हिट होने का इंतजार
जैसा कि आपको पता है, आज फिल्में रिलीज हुई हैं. बिहार के सिनेमाघर में काफी सीट आज खाली देखने को मिली. मौसम का असर भी माना जाना चाहिए. फिल्म से जुड़े कारोबारी का कहना है कि मौसम ने भी साथ नहीं दिया. दर्शकों की मानें, तो ग़दर 2 से ज्यादा कमाई तो नहीं कर पाएगी. लेकिन फिल्म हिट होगी. Local 18 पर आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि बेगूसराय के सिनेमाघर में आधे से ज्यादा सीट प्राइम शो में ही खाली चले गए.
[ad_2]
Source link