[ad_1]
Last Updated:
Jagdeep Dhankhar News: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे से देश की राजनीति में बवाल मच गया है.

हाइलाइट्स
- जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य के चलते इस्तीफा दिया.
- जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर बोले अखिलेश.
- जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर बवाल.
विपक्ष का सदन में बवाल
बता दें कि सोमवार की रात को जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा दे दिया. जगदीप धनखड़ के इस्तीफे से हलचल बढ़ गई है. देश के दोनों सदनों में विपक्ष बवाल कर रहा है. जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के अध्यक्ष के रूप में तीन साल से कम समय तक सेवा की है. करीब 4 बजे उनके कार्यालय ने 23 जुलाई को जयपुर की आधिकारिक यात्रा की योजना के बारे में एक बयान जारी किया था.
जगदीप धनखड़ का सियासी सफर
राजनीति में एंट्री लेते हुए जगदीप धनखड़ जलता दल के साथ मिलकर 1990 के दशक में चुनाव लड़े और झुंझुनू से लोकसभा सांसद चुने गए और चंद्रशेखर सरकार में संसदीय मामलों के राज्य मंत्री के रूप में सेवा की. वह साल 2003 में भाजपा में शामिल हो गए. साल 2019 में उन्हें पश्चिम बंगाल का राज्यपाल नियुक्त किया गया. जगदीप धनखड़ साल 2022 में भारत के 14वें उपराष्ट्रपति चुने गए. 11 अगस्त 2022 को उन्होंने शपथ ली.
Prashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a…और पढ़ें
Prashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a… और पढ़ें
[ad_2]
Source link