[ad_1]
Last Updated:
जयपुर में पंकज कुमावत ने आर्थिक तंगी और गृह क्लेश से परेशान होकर पत्नी सुनीता और बुआ मधु की हत्या कर खुदकुशी कर ली. सुनीता 2 महीने की गर्भवती थी. DCP अमित कुमार बुडानिया मौके पर पहुंचे.

मृतकों की तस्वीर.
जयपुर. राजस्थान के जयपुर से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. करधनी थाना इलाके में एक युवक ने पत्नी और बुआ की बेरहमी से हत्या कर दी. पत्नी और बुआ के सिर पर हथोड़े से ताबड़तोड़ वारकर हत्या की गई. डबल मर्डर के बाद आरोपी पंकज कुमावत ने भी फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. करधनी थाना इलाके में बैनाड़ रेलवे स्टेशन के सामने पंकज कुमावत रहता था. पंकज, उसकी पत्नी सुनीता और बुआ मधु कुमावत के शव को पोस्टमार्टम के लिये मोर्चरी में रखवाया गया है. मृतका पत्नी सुनीता 2 महीने की गर्भवती थी. गृह क्लेश और आर्थिक तंगी से परेशान होकर इस वारदात को अंजाम दिया गया. DCP अमित कुमार बुडानिया घटनास्थल पर पहुंचे हैं.
करधनी थाना अधिकारी हवा सिंह ने बताया कि बेनाड स्टेशन के पास पंकज कुमावत अपनी पत्नी सुनीता कुमावत और बेटे यांश के साथ में रहते थे. वहीं विधवा बुआ मधु यहीं रह रही थीं. आरोपी ने सोमवार को दोपहर करीब 4 बजे हथौड़ा मारकर पत्नी और बुआ की बेरहमी से हत्या कर दी. बुआ और पत्नी को मारते समय उसका बेटा यांश कुमावत अचानक जाग गया. आरोपी इतना क्रूर हो चुका था कि उसने अपने बेटे पर भी जानलेवा हमला किया, लेकिन उसने मौके से भागकर अपनी जान बचा ली. पत्नी और बुआ की हत्या करने के बाद आरोपी ने कमरे में फंदा लगाकर खुद की भी जान दे दी.
‘मेरा पति नामर्द रोज रात…’, पत्नी बोली- शादी बाद सिर्फ 2 बार बनाए संबंध, रूम के अंदर का खोला राज
इस पूरे हासदे के पीछे की अब तक जो कहानी सामने आई है उससे पता चला है कि आर्थिक तंगी और आए दिन हो रहे घर में हो रहे झगड़े से तंग आकर पंकज कुमावत ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया. इस घटना की जानकारी लोगों को तब हुई जब मौके से भागकर पंकज का बेटा यांश बाहर आया और शोर मचाया. बच्चे के रोने की आवाज सुनने के बाद पड़ोसी तुरंत उसके घर के पास पहुंचे और देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी.
[ad_2]
Source link