[ad_1]
JEE Main 2025, College Admission: जेईई मेंस परीक्षा के नतीजे आने के बाद अब उम्मीदवारों को ऐसे इंजीनियरिंग कॉलेजों की तलाश रहती है. जहां से वह कम से कम पैसे में अपनी पढ़ाई कर लें और उनको अधिक से अधिक पैकेज की नौकरी मिल जाए, तो आइए आपको आज ऐसे कॉलेज के बारे में बताते हैं. जहां की सालाना फीस महज 10 हजार रुपये लगती है और यहां से प्लेसमेंट 10 लाख से लेकर 58 लाख का होता है…
Engineering Colleges: अब आप सोच रहे होंगे कि भला ऐसा कौन सा कॉलेज है जहां महज 4 साल में 40000 रुपये में बीटेक बीई हो जाएगा, तो आपको बता दें कि इसका नाम है जादवपुर यूनिवर्सिटी (JU), कोलकाता (Jadavpur University). यहां में बीटेक/बीई प्रोग्राम की फीस काफी कम है और पिछले सालों के प्लेसमेंट रिकॉर्ड पर भरोसा करें, तो न्यूनतम प्लेसमेंट 10 लाख का हुआ है और हाईएस्ट प्लेसमेंट 58 लाख का. अब सवाल यह उठता है कि यहां एडमिशन कैसे होता है तो आपको बता दें कि इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन दो तरह से होता है- एक जेईई मेन परीक्षा में मिली रैंकिंग के आधार पर और दूसरा पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (WBJEE) रैंक के आधार पर. यहां की 90% सीटें पश्चिम बंगाल डोमिसाइल (होम स्टेट – HS) छात्रों के लिए आरक्षित रहती है. इन कोर्सेज में एडमिशन के दौरान WBJEE पास उम्मीदवारों को वरीयता दी जाती है.जेईई मेन (JEE Main) रैंक का उपयोग सीमित सीटों के लिए ही किया जाता है. लगभग 10 फीसदी सीटें JEE Main रैंक के आधार पर भरी जा सकती हैं.यहां इंजीनियरिंग के सभी ब्रांचों को मिलाकर कुल 1314 सीटें उपलब्ध हैं.
बीटेक/बीई के कौन कौन से कोर्सेज
जादवपुर यूनिवर्सिटी में बीटेक/बीई के 4 वर्षीय डे कोर्स और 5 वर्षीय इवनिंग कोर्स अलग अलग ब्रांचेज में उपलब्ध हैं जिसमें कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग (CSE),इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग,सूचना प्रौद्योगिकी (IT),यांत्रिक इंजीनियरिंग (Mechanical Engineering),विद्युत इंजीनियरिंग (Electrical Engineering),सिविल इंजीनियरिंग,रासायनिक इंजीनियरिंग (Chemical Engineering),निर्माण इंजीनियरिंग (Construction Engineering),खाद्य प्रौद्योगिकी और जैव-रासायनिक इंजीनियरिंग,धातुकर्म और सामग्री इंजीनियरिंग,उत्पादन इंजीनियरिंग (Production Engineering),पावर इंजीनियरिंग,प्रिंटिंग इंजीनियरिंग,इंस्ट्रूमेंटेशन और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग आदि शामिल हैं.
कौन ले सकता है एडमिशन
जादवपुरी यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए सबसे पहले उम्मीदवार का 10+2 (भौतिकी, रसायन, गणित) में न्यूनतम 60% अंक (SC/ST/OBC/PwD के लिए 45%)होना चाहिए.इस परीक्षा में अंग्रेजी में न्यूनतम 30% अंक अनिवार्य है.उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 17 वर्ष होनी चाहिए इसके अलावा उसने WBJEE या JEE Main परीक्षा पास की हो.
कितनी लगती है फीस
यहां पर बीटेक बीई कोर्सेज में ट्यूशन फीस ₹9,600-10,000 सालाना लगती है. इस तरह 4 वर्षों में कुल ₹40,000 (लाइब्रेरी, सिक्योरिटी डिपॉजिट सहित)रुपये की फीस लगेगी. इसके अलावा ₹2,000 प्रति माह हॉस्टल फीस लगती है.
कितने की मिलती है नौकरी
अगर यहां से होने वाले प्लेसमेंट की बात करें पिछले कुछ वर्षों का रिकॉर्ड बताता है कि यहां से न्यूनतम प्लेसमेंट 10 लाख का और अधिकतम 58 लाख का होता है. वर्ष 2023 में यहां BTech का न्यूनतम पैकेज ₹10 LPA रहा और कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग CSE का प्लेसमेंट रेट 94% रहा. बाकी ब्रांचेज का प्लेसमेंट रेट 80-90% रहा. फेसबुक (Facebook), अमेजन (Amazon), गूगल (Google), माइक्रोसॉफट (Microsoft), एयरबस (Airbus), डीई शॉ (D.E. Shaw) गोल्डमैन सैक (Goldman Sachs), सैमसंग(Samsung),विप्रो (Wipro)जैसी कंपनियों ने प्लेसमेंट में हिस्सा लिया था.डीई शॉ ने एक स्टूडेंट को हाइएस्ट पैकेज ₹58 LPA का दिया था.
[ad_2]
Source link