Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18Hindi

Last Updated:

Jio ने अपने दो र‍िचार्ज प्‍लान में बदलाव क‍िए हैं. अगर आप अपना फोन र‍िचार्ज कर रहे हैं तो उससे पहले जान लें क‍ि Jio plan की वैल‍िड‍िटी में क्‍या बदलाव क‍िए गए हैं?

Jio ने अपने बदली दो प्‍लान की वैलिड‍िटी, र‍िचार्ज कराने से पहले एक बार चेक कर लें

jio इन दो र‍िचार्ज प्‍लान के स्‍ट्रक्‍चर में बदलाव क‍िए

हाइलाइट्स

  • Jio ने 69 और 139 रुपये के प्लान की वैलिडिटी बदली.
  • अब 69 और 139 रुपये के प्लान की वैलिडिटी 7 दिन होगी.
  • बेस प्लान की बची वैलिडिटी पर ऐड-ऑन डेटा नहीं चलेगा.

नई द‍िल्‍ली. Jio ने हाल ही में कुछ नए र‍िचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं, जिनमें बेहद कम कीमत पर रिचार्ज प्लान पेश किए गए हैं. हालांक‍ि ज‍ियो ने कुछ पुराने प्लान को नए रंगरूप में भी पेश क‍िया है. इनमें से Jio ने अब अपने दो प्लान में अहम बदलाव क‍िया है. हालांक‍ि ज‍िन दो प्‍लान की हम बात कर रहे हैं, उनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं क‍िया गया है, लेक‍िन र‍िचार्ज प्लान के स्ट्रक्चर में बदलाव किया गया है. यानी बेनेफ‍िट्स बदल गए हैं.

Jio ने अपने ऐड-ऑन डेटा प्लान में बदलाव किए हैं. एक्‍स्‍ट्रा डेटा के लिए Jio अपने यूजर्स को 69 रुपये और 139 रुपये के रिचार्ज प्लान ऑफर करता है. पहले इनमें से किसी भी ऐड-ऑन रिचार्ज की वैल‍िड‍िटी बेस रिचार्ज प्लान जितनी ही होती थी. अब इसमें बदलाव क‍िया गया है.

यह भी पढ़ें : BSNL recharge plan: 425 द‍िन की वैल‍िड‍िटी और 850GB डेटा, एक र‍िचार्ज में खत्‍म होगी 15 महीने की टेंशन

क्‍या हुए हैं बदलाव
दरअसल, पहले ज‍ियो अपने 69 रुपये और 139 रुपये के रिचार्ज में बेस प्‍लान के बराबर ही वैल‍िड‍िटी दे रहा था. जैसे क‍ि अगर आपके पास 28 दिन वाला प्‍लान है और आपने 69 रुपये या 139 रुपये का ऐड-ऑन डेटा रिचार्ज किया है, तो आपको एक्‍स्‍ट्रा डेटा के ल‍िए भी 28 दिनों की वैलिड‍िटी म‍िलेगी. पहले ऐड-ऑन डेटा प्लान की वैधता भी बेस प्लान की वैधता से मेल खाती थी. लेक‍िन अब कंपनी ने इसकी वैल‍िड‍िटी में बदलाव क‍िया है. अब 69 रुपये और 139 रुपये के ऐड-ऑन डेटा पैक की वैल‍िड‍िटी केवल 7 दिन कर द‍ी गई है. बेस प्लान की बची हुई वैल‍िड‍िटी के बावजूद, ऐड-ऑन डेटा की वैधता केवल 7 दिन में खत्‍म हो जाएगी. इसलिए, ऐड-ऑन डेटा प्लान का उपयोग 7 दिनों के बाद नहीं किया जा सकता है.

बता दें क‍ि जियो के 69 रुपये वाले ऐड-ऑन डेटा प्लान में यूजर्स को 6GB हाई-स्पीड डेटा मिल रहा है. 139 रुपये वाले प्लान में 12GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है. ऐड-ऑन डेटा प्लान में वॉयस कॉल, SMS या कोई अन्य लाभ शामिल नहीं है और ये केवल डेटा उपयोग के लिए हैं.

hometech

Jio ने अपने बदली दो प्‍लान की वैलिड‍िटी, र‍िचार्ज कराने से पहले एक बार चेक कर

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment