[ad_1]
Last Updated:
Kannauj Perfume: कन्नौज में हरसिंगार के फूल से बना इत्र अपनी ठंडी तासीर और मनमोहक खुशबू के लिए प्रसिद्ध है. इसका रेट ₹80000 किलो से शुरू होता है. कन्नौज का हर घर इत्र व्यापार से जुड़ा है.

Kannauj Perfume
हाइलाइट्स
- कन्नौज में हरसिंगार के फूल से इत्र बनता है.
- हरसिंगार का इत्र ₹80000 किलो से शुरू होता है.
- इसकी खुशबू ठंडी और मनमोहक होती है.
Kannauj Perfume: सुगंध की नगरी के नाम से मशहूर कन्नौज में आज भी कई जगहें हैं जहां की गलियों से इत्र की खुशबू आती है. कन्नौज का लगभग हर घर कहीं ना कहीं इत्र के व्यापार से जुड़ा हुआ है. एक समय था जब यहां की नालियों से निकलने वाले पानी से लोग हाथ-पैर धोते थे क्योंकि इत्र बनाते समय जो पानी निकलता है, उसे नालियों में छोड़ दिया जाता था, जिससे वहां भी खुशबू आती थी. कन्नौज में हरसिंगार के फूल से एक खास इत्र तैयार किया जाता है, जो अपनी बेहतरीन खुशबू के लिए जाना जाता है और लोग इसे नाम से ही मांगते हैं.
क्या है नाम और खासियत
इस इत्र का नाम हरसिंगार है, यह एक सुगंधित फूल वाला पौधा है जो 10 से 15 फीट तक ऊंचा हो सकता है. इसके फूल रात में खिलते हैं और सुबह तक झड़ जाते हैं. यह फूल मध्य भारत या हिमालय के निचले हिस्सों में पाया जाता है. इत्र व्यापारी हरसिंगार के फूल खरीदकर उसका इत्र बनाते हैं. इसका इत्र गर्मियों में ज्यादातर प्रयोग होता है, क्योंकि इसकी तासीर ठंडी होती है और इसकी खुशबू बहुत मनमोहक होती है. कपड़ों पर लगाने के बाद इसकी खुशबू 24 घंटे से ज्यादा बनी रहती है.
क्या है रेट
इसके रेट की बात करें तो फूलों की मात्रा के हिसाब से इसका रेट तय होता है. आमतौर पर इसका रेट ₹80000 किलो से शुरू होता है.
क्या बोले इत्र व्यापारी
इत्र व्यापारी निशीष तिवारी बताते हैं कि हरसिंगार का इत्र ऐसा है जिसकी खुशबू दिमाग को शांत रखती है. लोग अक्सर शिकायत करते हैं कि इत्र और परफ्यूम की तेज खुशबू से सिर दर्द होता है, लेकिन हरसिंगार की खुशबू से ऐसा नहीं होता. इसकी खुशबू ठंडक का एहसास देती है क्योंकि इसकी तासीर ठंडी होती है. कन्नौज में हरसिंगार का इत्र सबसे अच्छी गुणवत्ता का मिलता है.
[ad_2]
Source link