Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

कन्नौज के इत्र उद्योग को पैकेजिंग समस्या से निजात मिलेगी और युवाओं को करियर बनाने का मौका मिलेगा. सुगंध विकास केंद्र ने पैकेजिंग कोर्स शुरू करने की तैयारी की है.

X

Kannauj Perfume Industry: युवाओं को रोजगार का मिलेगा अवसर, परफ्यूम उधोग को मिल

kannauj perfume industry

हाइलाइट्स

  • कन्नौज में पैकेजिंग कोर्स शुरू होगा.
  • युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे.
  • इत्र उद्योग को पैकेजिंग समस्या से निजात मिलेगी.

Kannauj Perfume Industry: कन्नौज के इत्र कारोबार को अब पैकेजिंग की चिंता नहीं सताएगी. साथ ही, युवाओं को इस फील्ड में आगे बढ़ने के शानदार मौके मिलेंगे. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पैकेजिंग की मदद से सुगंध एवं सुरस विकास केंद्र पैकेजिंग का नया कोर्स शुरू करने जा रहा है. इससे युवा हुनर सीखकर बड़ी कंपनियों में अच्छी नौकरी पा सकेंगे और अपना भविष्य उज्जवल बना सकेंगे.

जल्द शुरू होगा पैकेजिंग का कोर्स 
कन्नौज का इत्र हजारों साल पुराना है, लेकिन आज भी यहां के कारोबारी पुराने तरीकों से ही इत्र बनाते हैं. अच्छी पैकेजिंग न होने की वजह से यहां के इत्र को वो पहचान नहीं मिल पाती जो मिलनी चाहिए. कई विदेशी कंपनियां यहां से कच्चा माल ले जाकर उसे अच्छी पैकेजिंग और ब्रांडिंग के साथ बेचती हैं. इससे कुछ ही समय में उनके इत्र की दुनियाभर में डिमांड बढ़ जाती है.

मजबूरन कन्नौज के लोग भी अपने इत्र को पैक कराने और ब्रांडिंग के लिए दूसरे शहरों का रुख करते हैं. कुछ दिन पहले इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पैकेजिंग के डायरेक्टर ने इत्र कारोबारियों से मुलाक़ात कर पैकेजिंग की इस समस्या पर बातचीत की थी. कारोबारियों ने बताया कि यहां पैकेजिंग में ट्रेंड युवा नहीं मिलते, इसलिए उन्हें बाहर से पैकेजिंग करवानी पड़ती है. इसी समस्या को देखते हुए सुगंध एवं सुरस विकास केंद्र में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पैकेजिंग की मदद से पैकेजिंग का कोर्स शुरू कराया जा रहा है. दोनों संस्थानों के बीच एक एग्रीमेंट पर साइन भी हो चुके हैं. उम्मीद है कि जल्द ही यहां पैकेजिंग का कोर्स शुरू हो जाएगा.

युवाओं को रोजगार का मिलेगा अवसर
पैकेजिंग का कोर्स शुरू होने से कन्नौज के युवाओं को रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे. साथ ही, वो कन्नौज के इत्र उद्योग में अपना योगदान देकर अपना करियर भी बना सकेंगे. वहीं, पैकेजिंग की समस्या हल होने से कन्नौज के इत्र कारोबार को और भी बढ़ावा मिलेगा. सुगंध एवं सुरस विकास केंद्र के डायरेक्टर डॉक्टर शक्ति विनय शुक्ला ने बताया कि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पैकेजिंग की मदद से शुरू होने वाला पैकेजिंग का कोर्स इत्र उद्योग के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा. यहां के युवा इस कोर्स को करके अपना करियर बना सकेंगे. कन्नौज के इत्र उद्योग में पैकेजिंग की समस्या काफी समय से चली आ रही है, उम्मीद है कि आने वाले समय में इस समस्या का समाधान निकल आएगा.

homeuttar-pradesh

Kannauj Perfume Industry: युवाओं को रोजगार का मिलेगा अवसर, परफ्यूम उधोग को मिल

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment