[ad_1]
Last Updated:
Karwa Chauth Shopping Market : इस साल करवा चौथ 10 अक्टूबर को मनाया जाएगा. यह दिन महिलाओं के लिए बेहद अशुभ माना जाता है. इस दिन महिलाएं पूरा श्रृंगार भी करती हैं. ऐसे में अगर आप करवा चौथ के लिए शानदार चूड़ियां खरीदने की सोच रही हैं, तो दिल्ली की 5 ये बाज़ार सबसे अच्छी हो सकती हैं.

Karwa Chauth Shopping Market : देशभर में करवा चौथ की धूम मची हुई है. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार इस साल करवा चौथ 10 अक्टूबर 2025 को मनाया जाएगा. यह दिन महिलाओं के लिए बेहद खास माना जाता है. इस दिन महिलाएं न सिर्फ़ अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं, बल्कि पूरा श्रृंगार भी करती हैं. ऐसे में अगर आप भी करवा चौथ पर सस्ती और अच्छी चूड़ियां की खरीदारी करने की सोच रही है तो चलिए आज हम आपको दिल्ली की कुछ मार्केट के बारे में बताएंगे, जहां आपको आसानी से मिल जाएंगे…
दिल्ली का सदर बाजार न केवल देश का सबसे बड़ा थोक बाजार है, बल्कि करवा चौथ के लिए सबसे सस्ती और बेहतरीन चूड़ियों के लिए भी जाना जाता है. यहा आपको रंग-बिरंगी कांच, मेटल की, स्टोन वर्क वाली और ब्राइडल चूड़ियों की ढेर सारी वैरायटी मिल जाएगी जिनकी कीमतें ₹20 से ₹800 तक हैं.
सीलमपुर मार्केट
अगर आप करवा चौथ के लिए चूड़ियों के साथ-साथ मैचिंग चूड़ियां भी खरीदना चाहती हैं, तो सीलमपुर मार्केट एक बेहतरीन जगह है। यहां आपको कई तरह के डिज़ाइन और कस्टमाइज़्ड चूड़ियों के सेट मिल जाएंगे. यहां चूड़ियों की कीमत 30 से 1000 रुपये तक है.
सरोजिनी नगर मार्केट
दिल्ली का सरोजिनी नगर अपने कपड़ों के लिए तो मशहूर है ही, यहां चूड़ियां और फ़ैशन की कई बेहतरीन सुपरमार्केट भी हैं. यहां एथनिक और वेस्टर्न लुक के लिए ट्रेंडी चूड़ियां, फ़ैशन चूड़ियां और झुमके बेहद कम दोमों में मिलते हैं.
लाजपत नगर मार्केट
दिल्ली का लाजपत नगर मार्केट में आपकी जरूरत की हर तरह की चूड़ियां मिल जाएंगी। यहां आपको ट्रेंडी, पारंपरिक, मेटल या साधारण रोज़मर्रा की चूड़ियां मिल जाएंगी. यहां चूड़ियों की कीमत 100 से 1000 रुपये तक है.
करवा चौथ के दौरान बल्लीमारान चूड़ियों के बाज़ारों से भर जाता है. यहा दुल्हन की चूड़ियां पारंपरिक चूड़ियों के सेट और हाथ भर चूड़ियों के सेट मिलते हैं, जिनकी कीमत 50 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक होती है.
With more than 3 years above of experience in Digital Media. Currently I am working with News 18. Here, I am covering Hyperlocal News, Agriculture, Lifestyle, Health & Wellness, Beauty, Fashion, Religion an…और पढ़ें
With more than 3 years above of experience in Digital Media. Currently I am working with News 18. Here, I am covering Hyperlocal News, Agriculture, Lifestyle, Health & Wellness, Beauty, Fashion, Religion an… और पढ़ें
[ad_2]
Source link