Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Kaushambi Crime News : कौशाम्‍बी से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक पत्‍नी ने अपने पति को धमकाया और कहा कि ज्‍यादा रोक-टोक की तो काटकर नीले ड्रम में डाल दूंगी. घबराया पति पुलिस की शरण में है और उसने जो कहा…और पढ़ें

Kaushambi Crime News : ‘काटकर नीले ड्रम में डाल दूंगी’, पत्‍नी ने पति को धमकाया, वजह जानकर सन्‍न हैं अफसर

कौशाम्‍बी पुलिस से पति ने सुरक्षा की गुहार लगाई है. (AI)

हाइलाइट्स

  • पत्नी ने पति को धमकाया, पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई.
  • पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ रंगेहाथ पकड़ा.
  • पत्नी ने 40 हजार रुपये और जेवरात लेकर प्रेमी संग भागी.

कौशाम्‍बी. मेरठ में मुस्‍कान और साहिल का सौरभ हत्‍याकांड सुर्खियों में छाया हुआ है; अब इसी तर्ज पर पत्नियों के धमकाने के मामले सामने आ रहे हैं. कौशाम्‍बी के एक शख्‍स ने पुलिस की मदद मांगते हुए बताया है कि उसकी पत्‍नी अपने प्रेमी के संग मिलकर उसकी हत्‍या कर सकते हैं. शख्‍स का दावा है कि पत्‍नी अपने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में थी, तब उसने दोनों को पकड़ लिया था. इसके बाद से दोनों उसे काटकर नीले ड्रम में डालने की धमकी दे रहे हैं. यह मामला सामने आते ही खलबली मची हुई है.

कोखराज पुलिस ने बताया कि स्‍थानीय शख्‍स ने पुल‍िस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. उसका कहना है कि उसकी पत्‍नी बार-बार हत्‍या करने और नीले ड्रम में डालने की धमकी दे रही है. पत्‍नी का प्रेमी भी है और ये दोनों मिलकर उसकी पिटाई कर चुके हैं. एसपी ने कोखराज पुलिस को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इंस्पेक्टर सीबी मौर्य ने बताया कि विवाहिता बालिग है और उसकी बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं. विवाहिता की बरामदगी के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आ सकेगी.

पीड़ित पति ने एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव से शिकायत कर पत्नी से जानमाल की रक्षा की गुहार लगाई है. इंस्पेक्टर सीबी मौर्य ने बताया कि विवाहिता बालिग है और उसकी बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं. विवाहिता की बरामदगी के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आ सकेगी. कोखराज इलाके के पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसकी शादी संदीपनघाट क्षेत्र की महिला से हुई है. शादी के बाद उनके चार बच्चे हुए. परिवार के भरण-पोषण के लिए वह दूसरे शहरों में फेरी लगाने लगा. आरोप है कि इस दौरान उसकी पत्नी का पड़ोस में रहने वाले एक युवक से अफेयर हुआ और दोनों ने सामाजिक मर्यादा तार-तार कर दी.

शख्‍स ने बताया कि 27 मार्च को जब वह गांव लौटा तो उसने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया. विरोध करने पर पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी पिटाई की और घूमने जाने के लिए 50 हजार रुपये की मांग की. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. 28 मार्च को पत्नी का प्रेमी फिर घर पहुंचा और दोनों ने मिलकर पति की पिटाई की. पत्नी ने उसे धमकी दी कि अगर उसने ज्यादा बोला तो वह उसे काटकर ड्रम में डाल देगी. इसके बाद पत्नी घर में रखे 40 हजार रुपये नकद और जेवरात लेकर प्रेमी के साथ चली गई.

homeuttar-pradesh

‘काटकर नीले ड्रम में डाल दूंगी’, पत्‍नी की पति को धमकी, वजह जान सन्‍न हैं अफसर

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment