Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Kaushambi News : कौशांबी के सेगहरा गांव में खुदाई के दौरान ब्रिटिश काल के सोने-चांदी के सिक्के मिले. बताया जा रहा है कि इन सिक्कों पर 1857 से लेकर 1906 तक की तिथियां अंकित हैं और वे पीली (सोना) तथा सफेद (चांदी)…और पढ़ें

Kaushambi News : जेसीबी से हो रही थी खुदाई, शमशान से निकला ‘खजाना’, सोने-चांदी के सिक्कों से मचा कोहराम

कौशांबी जिले में खजाना मिलने की खबर से हंगामा मचा हुआ है.

हाइलाइट्स

  • श्मशान की खुदाई में मिले सोने-चांदी के सिक्के.
  • ग्राम प्रधानपति ने पुलिस को सौंपे सिक्के.
  • पुरातत्व विभाग करेगा सिक्कों की जांच.

कौशांबी. उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र स्थित सेगहरा गांव में शुक्रवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक अंत्येष्ठी स्थल की खुदाई के दौरान जमीन से ‘खजाना’ निकल आया. यह खुदाई ग्राम प्रधानपति प्रदुम्न नारायण सोनी की देखरेख में जेसीबी मशीन से कराई जा रही थी. खुदाई के दौरान मिट्टी के नीचे से एक कसहड़ी (मिट्टी का पुराना बर्तन) मिली, जिसमें ब्रिटिश काल के सोने और चांदी के पुराने सिक्के भरे हुए थे. ग्राम प्रधानपति के मुताबिक जैसे ही कसहड़ी मिली और उसमें सिक्कों की झलक दिखी, वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. कुछ ही पलों में खबर गांव में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते अंत्येष्ठी स्थल पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जुट गए.

गांव के लोगों ने बताया कि प्रधानपति प्रदुम्न नारायण सोनी कसहड़ी को लेकर सीधे अपने घर चले गए. इस दौरान उनके हाथ से कुछ सिक्के गिर भी गए, जिन्हें ग्रामीणों ने उठा लिया. बाद में प्रधानपति ने खुद ही इन सिक्कों को पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि इन सिक्कों पर 1857 से लेकर 1906 तक की तिथियां अंकित हैं और वे पीली (सोना) तथा सफेद (चांदी) धातु के बने हुए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि यह क्षेत्र पहले बंजारा समुदाय की बस्ती हुआ करता था, जो करीब चार दशक पहले यहां से पलायन कर गए थे.

गांव में शुरू हुई अंधाधुंध खुदाई, पुलिस ने बढ़ाई गश्त
खजाने की खबर फैलते ही कई ग्रामीणों ने उम्मीद में अपने-अपने खेतों और आसपास के क्षेत्रों में टॉर्च की रोशनी में खुदाई शुरू कर दी. जगह-जगह खुदाई के संकेत भी मिल रहे हैं. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पूरे गांव में गश्त और निगरानी बढ़ा दी है. पश्चिम शरीरा थानाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ पांडेय ने बताया कि अब तक ग्रामीणों से 15 सिक्के बरामद किए जा चुके हैं, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है. वहीं, जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए पुरातत्व विभाग को सूचित कर दिया है.

पुरातत्व विभाग करेगा जांच, खजाने की ऐतिहासिकता तय होगी
जिलाधिकारी के अनुसार, यह घटना पुरातात्विक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण हो सकती है. पुरातत्व विभाग यह तय करेगा कि यह खजाना किस कालखंड का है, और इसके पीछे की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि क्या है. पुलिस ने अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति को और सिक्के मिलते हैं, तो वे उसे प्रशासन को सौंपें, क्योंकि यह राष्ट्रीय धरोहर से जुड़ा मामला हो सकता है. लोगों का कहना है कि सेगहरा गांव में खुदाई के दौरान ‘खजाने’ के रूप में मिले यह सिक्के सिर्फ धातु नहीं, बल्कि इतिहास की एक झलक हैं. अब सबकी निगाहें पुरातत्व विभाग की जांच पर टिकी हैं, जो यह तय करेगा कि आखिर यह खजाना किसका था और क्यों इतने वर्षों तक जमीन में दबा रहा.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeuttar-pradesh

जेसीबी से हो रही थी खुदाई, निकला ‘खजाना’, सोने-चांदी के सिक्कों से मचा कोहराम

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment