[ad_1]
Last Updated:
Kaushambi Medical College: कौशांबी मेडिकल कॉलेज में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट शुरू होने से अब मरीजों को प्लेटलेट्स के लिए प्रयागराज नहीं जाना पड़ेगा. यह सुविधा मुफ्त में मिलेगी, जिससे डेंगू मरीजों को राहत मिल…और पढ़ें

ब्लड बैंक कौशाम्बी मेडिकल कॉलेज
हाइलाइट्स
- कौशांबी मेडिकल कॉलेज में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट शुरू हुई.
- मरीजों को प्लेटलेट्स के लिए प्रयागराज नहीं जाना पड़ेगा.
- नई सुविधा से डेंगू मरीजों को मुफ्त इलाज मिलेगा.
कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के मरीजों को अब प्लेटलेट्स के लिए प्रयागराज नहीं जाना पड़ेगा. अब तक यहां के मरीजों को अगर प्लेटलेट्स की जरूरत होती थी तो उन्हें प्रयागराज के ब्लड बैंक पर निर्भर रहना पड़ता था. लेकिन अब यह सुविधा कौशांबी के मेडिकल कॉलेज (Kaushambi Medical College) में ही मिलनी शुरू हो गई है, जिससे मरीजों को राहत मिलेगी और उन्हें समय पर बेहतर इलाज मिल सकेगा. दरअसल, डेंगू की बीमारी में प्लेटलेट्स की कमी आम बात है. जुलाई से अक्टूबर तक का समय डेंगू के मामलों के लिहाज से काफी चुनौती भरा होता है. पहले जब मरीजों की प्लेटलेट्स कम हो जाती थीं तो उन्हें प्रयागराज रेफर किया जाता था या अन्य जिलों से प्लेटलेट्स मंगवाकर चढ़ाई जाती थीं, जिससे मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी, खासकर गरीब तबके के लोग इस व्यवस्था को अफोर्ड नहीं कर पाते थे.
कौशांबी मेडिकल कॉलेज में मिलेगी फैसिलिटी
अब कौशांबी मेडिकल कॉलेज में प्लेटलेट्स के लिए ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट शुरू हो चुकी है. कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. हरिओम ने बताया कि यह सुविधा जिले में पहली बार शुरू हुई है. एक यूनिट ब्लड से चार तरह के कंपोनेंट निकाले जाएंगे—प्लेटलेट्स, हीमोग्लोबिन, प्लाज्मा और एक अन्य कंपोनेंट—जिससे एक साथ चार मरीजों का इलाज संभव होगा. यह सारी सुविधा मरीजों को बिल्कुल फ्री में दी जाएगी.
मरीजों को मिलेगा बेहतर इलाज
अब कौशांबी जिले के मरीजों को न तो बाहर जाने की जरूरत होगी और न ही इलाज के लिए परेशान होना पड़ेगा. खासकर वायरल फीवर और डेंगू के मरीजों को अब घर के पास ही राहत और समय पर इलाज मिलेगा. यह नई सुविधा जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.
[ad_2]
Source link