Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Live now

Last Updated:

Kesari 2 Review And Release Live Updates: देशभर के थिएटर्स में अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर पॉजिटिव रिव्यूज मिल रहे हैं. हर कोई फिल्म देखकर कह रहा है ‘हर भारतीय के लिए दे…और पढ़ें

Kesari 2 Movie Live Updates: दर्शकों के रुला गए अक्षय कुमार, फैंस बोले- ये उनके करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म

फैंस इसे अक्षय कुमार की सबसे बेहतरीन फिल्म बता रहे हैं.

नई दिल्ली. अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड कोर्टरूम ड्रामा ‘केसरी चैप्टर 2’ आज दुनियाभर में रिलीज हो गई है और बॉक्स ऑफिस पर मजबूती के संकेत दे रही है. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 2.06 करोड़ रुपये की कमाई की है. करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित और करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित इस फिल्म में आर माधवन और अनन्या पांडे भी हैं. शुरुआती रिव्यू इसे बेहतरीन और रोमांचक बता रहे हैं, जिससे फिल्म की अच्छी शुरुआत की उम्मीद है.

सच्ची घटना पर आधारित, ‘केसरी चैप्टर 2’ सी. शंकरन नायर के साहसी जीवन पर केंद्रित है, जो 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ अदालत में लड़ने वाले बैरिस्टर थे. अक्षय नायर की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि आर माधवन ब्रिटिश वकील नेविल मैककिनले की भूमिका में हैं और अनन्या पांडे दिलरीत गिल के किरदार में हैं. फिल्म रघु पलट और पुष्पा पलट की किताब ‘द केस दैट शूक द एम्पायर’ पर आधारित है.

Kesari 2 Review And Release Live Updates: अक्षय कुमार ने फैंस से क्या कहा?

अक्षय कुमार ने हाल ही में दर्शकों से ‘केसरी 2’ देखते समय अपने फोन दूर रखने और फिल्म के डायलॉग्स पर ध्यान केंद्रित करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा, ‘मैं आप सभी से विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि कृपया अपने फोन अपनी जेब में रखें और इस फिल्म के हर संवाद को सुनें. इसका बहुत महत्व है. अगर आप फिल्म के दौरान अपना इंस्टाग्राम चेक करने की कोशिश करेंगे, तो यह फिल्म के लिए अपमान होगा. इसलिए मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि अपने फोन दूर रखें.’

‘द केस दैट शूक द एम्पायर’पर आधारित है फिल्म

‘केसरी 2’ रघु पलट, सी. शंकरन नायर के परपोते और पुष्पा पलट की किताब ‘द केस दैट शूक द एम्पायर’ पर आधारित है. फिल्म नायर की साहसी कानूनी लड़ाई का अनुसरण करती है जब उन्हें पंजाब के पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर माइकल ओ’ड्वायर द्वारा मुकदमा किया गया था. नायर ने अपने लेखन में ब्रिटिश अत्याचारों को उजागर किया था, जिसमें जलियांवाला बाग हत्याकांड की भयावहता भी शामिल थी, जिससे यह ऐतिहासिक मुकदमा हुआ.

homeentertainment

Kesari 2 Movie Live: दर्शकों के रुला गए अक्षय कुमार, फैंस बोले- बेहतरीन फिल्म

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment