Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Second Promo Out: शो का नया प्रोमो हाल ही में रिलीज हुआ है. जिसमें मेकर्स ने शो के टेलीकास्ट होने का दिन और समय दोनों को रिवील किया है.

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: शांति निकेतन की तुलसी ने याद दिलाया मां-पत्नी-बहू का फर्ज, 10 दिन बाद शुरू होगा शो

शो जल्द शुरू होने जा रहा है.

हाइलाइट्स

  • ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का दूसरा सीजन इसी महीने शुरू होगा.
  • स्मृति ईरानी फिर से तुलसी के किरदार में नजर आएंगी.
  • शो का दूसरा प्रोमो रिलीज, फैंस में उत्साह.
नई दिल्ली. क्योंकि सास भी कभी बहू थीटीवी की वो शो है, जो सालों पहले बंद हो गया, लेकिन उसकी कहानी और किरदारों की चर्चा आज भी खूब होती है. टीवी क्वीन एकता कपूर के इस शो लोगों ने खूब प्यार दिया था. लोगों को प्यार को देख एकता एक बार फिर से शांति निकेतनकी यादों को ताजा करने के लिए क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2′ ला रही हैं. शो का पहला प्रोमो सामने आने के बाद फैंस शो के लिए एक्साइटेड थे. अब मेकर्स ने दूसरे प्रोमो के साथ एक्साइटमेंट लेवल को और हाई कर दिया है. क्योंकि उन्होंने शो की रिलीज डेट के साथ टाइमिंग का भी ऐलान कर दिया है. शो में एक बार फिर स्मृति ईरानी नजर आने वाली हैं. 
मेकर्स ने इस मोस्टअवेटेड शो का नया प्रोमो शुक्रवार को रिलीज किया. स्टार प्लस द्वारा साझा किए गए एक मिनट के इस क्लिप में दिखाया गया है कि जहां तुलसी के मूल संस्कार और मूल्य आज भी वैसे ही हैं, वहीं उनका किरदार समय के साथ और भी परिपक्व हो गया है. सोशल मीडिया पर इस प्रोमो के रिलीज होने के बाद क्योंकि सास भी कभी बहू थीके नोस्टैल्जिक फैंस ने नए सीजन के लिए अपना प्यार कमेंट सेक्शन में दिखाया.

संस्कार और मूल्यों के मायने

स्टार प्लस ने इंस्टाग्राम अकाउंट से शो का टीजर रिलीज किया है. इसमें स्मृति ईरानी की झलक है. उनकी एंट्री के साथ बैकग्राउंड से आवाज आती है, ‘कभी-कभी सोचती हूं, अपने वो नहीं जो तस्वीरों में साथ खड़े होते हैं. अपने वो हैं जो तकलीफों में साथ खड़े होते हैं. लगता है जैसे कल की ही बात हो जब मैं शांति निकेतन आई थी, जहां एक छत के नीचे रहकर भी दिलों में फासले थे. कभी बच्चे राह से भटके, कभी बहू-बेटियों में फर्क किया गया, पर एक मां-पत्नी और बहू का फर्ज कहता है उसूलों के साथ प्यार हो तो परिवार जुड़ा रहता है’. आज की दौड़ती भागती जिंदगी में संस्कार, मूल्य और भी मायने रखते हैं. बदलते वक्त के साथ तो चुनौतियां भी हैं पर संस्कार जो तब थे, आज भी वही हैं. फिर आ रही है तुलसी, आपके आंगन में खिलने’.

10 दिन बाद शुरू हो रहा है शो

प्रोमो के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘बदलते वक्त में एक नई नजर के साथ लौट रही है तुलसी! उनके इस नए सफर में जुड़ने के लिए क्या आप तैयार हैं’? इस शो को 29 जुलाई से रात साढ़े दस बजे स्टार प्लस और जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकेगा.

साल 2000 में आया था पहला एपिसोड

क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ साल 2000 में शुरू हुआ तो दर्शकों के बीच इसने तहलका मचा दिया. तुलसी, मिहिर विरानी, बा, गायत्री, दक्षा गौरी सहित कई किरदार मानो दर्शकों के परिवार के ही सदस्य बन गए. लेकिन 6 नवंबर साल 2008 को शो बंद हो गया. अब करीब 17 साल बाद यह शो दूसरे सीजन के साथ वापसी कर रहा है.

Shikha Pandey

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें

homeentertainment

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: तुलसी ने याद दिलाया मां-पत्नी-बहू का फर्ज

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment