Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Dudhwa National Park: लखीमपुर खीरी में भीषण गर्मी से वन्यजीव बेहाल हैं. दुधवा नेशनल पार्क में वॉटरहोल्स में पानी भरकर राहत दी जा रही है. हाथियों का जल विहार का वीडियो वायरल हो रहा है. वनकर्मी पैट्रोलिंग कर रहे …और पढ़ें

X

Lakhimpur News: भीषण गर्मी के बीच दुधवा में जल विहार करता हाथियों का झुंड!

जलाशय में मस्ती करते हाथी.

हाइलाइट्स

  • लखीमपुर खीरी में भीषण गर्मी से वन्यजीव बेहाल.
  • दुधवा नेशनल पार्क में हाथियों का जल विहार वायरल.
  • वनकर्मी वॉटरहोल्स में पानी भरकर राहत दे रहे हैं.

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में भीषण गर्मी का कहर जारी है. जहां एक ओर इंसान परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर वन्यजीव भी इस गर्मी से बेहाल हैं. गर्मी के असर से राहत दिलाने के लिए दुधवा नेशनल पार्क (Dudhwa Tiger Reserve) में वन्यजीवों के लिए वॉटरहोल्स में पानी भरा जा रहा है. इन वॉटरहोल्स पर जंगली हाथी और स्थानीय पक्षी जल विहार का आनंद लेते हुए देखे जा रहे हैं. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे वनकर्मियों ने अपने कैमरे में कैद किया. जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

जलाशय में हाथियों की मस्ती
दुधवा के जलाशयों में इस समय हाथियों का झुंड जल विहार करता नजर आ रहा है. यह नजारा वाकई दिलचस्प है, क्योंकि गर्मी के चलते सभी जीवों को पानी की जरूरत है. हाथी, जो पानी के बिना अपना जीवन नहीं जी सकते, तालाब में खूब स्नान कर रहे हैं और एक-दूसरे पर सूंड़ से पानी के फौव्वारे छोड़ रहे हैं. यह दृश्य न सिर्फ जीवों के लिए राहत का संदेश दे रहा है, बल्कि यह भी दिखाता है कि प्रकृति अपने तरीके से सभी जीवों को जीवन देने में सक्षम है.

वनकर्मी कर रहे पैट्रोलिंग
इन दिनों, दुधवा टाइगर रिजर्व प्रशासन ने जंगलों में स्थित तालाबों, कच्चे और पक्के वॉटरहोल्स में लगातार पानी भरने का काम शुरू कर दिया है. ये पानी से लबालब हो चुके हैं और वन्यजीवों के लिए एक महत्वपूर्ण जलस्रोत बन गए हैं. वनकर्मी लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं और इन जलाशयों की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.

वन्यजीवों को मिल रही गर्मी से राहत
इस साल की गर्मी में इंसान ही नहीं, बल्कि पशु-पक्षी भी बेहाल हैं. जंगल में पेड़ों की छांव में हाथी अपने शरीर का तापमान कम करने के लिए इन जलाशयों में स्नान कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि ये हाथी तालाब में न केवल जल विहार कर रहे हैं, बल्कि आपस में खेलने और सूंड़ से पानी के फव्वारे भी छोड़ रहे हैं. इस समय इन वॉटरहोल्स का महत्व और बढ़ गया है क्योंकि यह वन्यजीवों को न केवल पानी बल्कि इस तपती गर्मी से राहत भी दे रहे हैं. दुधवा टाइगर रिजर्व प्रशासन के इस प्रयास से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि जंगल में मौजूद सभी वन्यजीवों को पानी की पर्याप्त आपूर्ति हो और वे इस भीषण गर्मी से बच सकें. इस प्रयास से न केवल वन्यजीवों को राहत मिल रही है, बल्कि यह जंगल की पर्यावरणीय संतुलन को बनाए रखने में भी मदद कर रहा है.

homeuttar-pradesh

Lakhimpur News: भीषण गर्मी के बीच दुधवा में जल विहार करता हाथियों का झुंड!

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment