[ad_1]
Last Updated:
‘लाफ्टर शेफ 2’ की बढ़ती लोकप्रियता के चलते शो एक्सटेंड किया गया है. मन्नारा चोपड़ा की जगह इस शानदार एक्ट्रेस की एंट्री हुई है. सुदेश लहरी के साथ इनकी जोड़ी फिर से धमाल मचाने को तैयार है.

लाफ्टर शेफ 2 में निया शर्मा की धमाकेदार वापसी….(फोटो साभार- file photo)
हाइलाइट्स
- निया शर्मा ने ‘लाफ्टर शेफ 2’ में मन्नारा चोपड़ा की जगह ली.
- सुदेश लहरी और निया शर्मा की जोड़ी फिर से धमाल मचाने को तैयार.
- शो की बढ़ती लोकप्रियता के कारण इसे एक्सटेंड किया गया है.
नई दिल्ली : कलर्स टीवी का पॉपुलर कुकिंग-कॉमेडी शो ‘लाफ्टर शेफ 2’ अपनी दमदार टीआरपी और लोगों की डिमांड पर एक्सटेंड कर दिया गया है. शो की बढ़ती लोकप्रियता के बीच मेकर्स ने इसमें एक नया और दिलचस्प चेहरा जोड़ा है- निया शर्मा. ये बदलाव लोगों के लिए एक ताजा सरप्राइज की तरह है.
दरअसल, एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा, जिन्होंने प्रियंका चोपड़ा की बहन के रूप में पहचान बनाई है, अब शो का हिस्सा नहीं रहेंगी. उन्होंने शो के लिए केवल 3 महीने का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, और अपने बाकी प्रोजेक्ट्स की वजह से उन्हें शो को अलविदा कहना पड़ा. उनकी जगह अब निया शर्मा शो में एंट्री कर रही हैं.
सुदेश लहरी के साथ फिर दिखेगी पुरानी केमिस्ट्री
निया की वापसी के साथ कॉमेडियन सुदेश लहरी को फिर से उनकी पुरानी पार्टनर मिल गई है. ‘लाफ्टर शेफ’ के पहले सीजन में इन दोनों की जोड़ी को लोगों ने खट्टी-मीठी नोकझोंक और जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग के लिए खूब सराहा था. अब एक बार फिर ये जोड़ी धमाल मचाने के लिए तैयार है.
निया शर्मा ने जताई खुशी
एक वायरल वीडियो में निया शर्मा ने कहा कि उन्हें शो की बहुत याद आती थी. उनके अनुसार, “हर दिन कोई न कोई मुझसे पूछता था कि मैं वापस कब आ रही हूं, जिससे मुझे एहसास हुआ कि हमें लोग कितना मिस कर रहे हैं.” उन्होंने बताया कि जब मेकर्स ने उन्हें दोबारा अप्रोच किया, तो उन्होंने खुशी-खुशी ‘हां’ कह दिया.
They are backkkkkkkkkk!🥰
Best cook aly, loudest cook nia, prettiest cook reem and cutest cook karan🥹
Inka episodes kabse start hone wala hai? Abhitak dekha nahi ek bhi episode.#LaughterChefsSeason2 pic.twitter.com/7pxT1PvwsY
— Protiva (@Kolyanii) April 8, 2025
[ad_2]
Source link