Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

LG ने किया कमाल! तौलिए के जैसे निचोड़िए, रबर की तरह करिए स्ट्रेच, ये डिस्प्ले नहीं होगा खराब

LG Stretchable Display: फ्लेक्सिबल डिस्प्ले टेक्नोलॉजी में लगातार कई तरह के बदलाव हो रहे हैं. सैमसंग ने जहां पहली बार फोल्डेबल डिस्प्ले तकनीक पेश किया था, वहीं अब एलजी ने दुनिया के सामने पहला स्ट्रेचेबल डिस्प्ले पेश किया है. दक्षिण कोरियाई कंपनी का यह स्ट्रेचेबल डिस्प्ले अभी प्रोटोटाइप स्टेज में हैं. इसे रबस के जैसे खींचकर लंबा किया जा सकता है और तौलिए के जैसे नीचोड़ भी सकते हैं. इस डिस्प्ले को पेश करने के बाद अब फोल्डेबल डिस्प्ले तकनीक में LG का सीधा मुकाबला सैमसंग के होगा.

LG का दावा है कि स्ट्रेचेबल डिस्प्ले अपनी साइज से 50 प्रतिशत तक स्ट्रेच हो सकता है, वो भी बिना इमेज क्वालिटी को खराब किए. इस प्रोटोटाइप डिस्प्ले को पेश करते हुए कंपनी ने कहा है कि ये 12 इंच का डिस्प्ले है, जिसे खींचकर 18 इंच तक का किया जा सकता है. बता दें कि इससे पहले कंपनी ने 2022 में अपने एक स्ट्रेचेबल डिस्प्ले का प्रोटोटाइप शोकेस किया था.

LED से बना है स्ट्रेचेबल डिस्प्ले
कंपनी के मुताबिक, ये स्ट्रेचेबल डिस्प्ले 100 पिक्सल्स प्रति इंच का रेजलूशन मेंटेन कर सकता है. यह फ्लेक्सिबल डिस्प्ले पूरी तरह से यूनिक है. कंपनी इसे अल्टीमेट डिस्प्ले टेक्नोलॉजी कह रही है. दूसरे फ्लेक्सिबल डिस्प्ले की तरह इसे केवल बेंड या फोल्ड ही नहीं कर सकते, बल्कि इसे तौलिए की तरह निचोड़ भी सकते हैं. LG का ये फ्लेक्सिबल डिस्प्ले माइक्रो LED से बना है जिसकी क्षमता 10 हजार बार लगातार स्ट्रेच होने की है. कंपनी का दावा है कि ये डिस्प्ले एक्सट्रीम टेम्परेचर पर भी काम करता है. कंपनी ने इस डिस्प्ले के फीचर के बारे में भी बताया है.

वियरेबल डिवाइस में हो सकता है इस्तेमाल
यह डिस्प्ले किसी भी साधारण टचस्क्रीन डिस्प्ले के जैसे काम करता है. साथ ही इसे आप अपने हाथों में पहन भी सकते हैं. ये बेहद हल्का है इसलिए इसे कहीं भी ले जाया जा सकता है. कंपनी का दावा है कि आने वाले समय में एलजी का फ्लेक्सिबल डिस्प्ले कई फ्लैगशिप स्मार्टफोन, टैबलेट या फिर वियरेबल डिवाइस में इस्तेमाल किया जा सकता है.

Tags: Smartphone, Tech news

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment