[ad_1]
Agency:News18 Bihar
Last Updated:
Litti Chokha Festival: विदेश की धरती नाइजीरिया में लिट्टी-चोखा फूड फेस्टिवल का भव्य आयोजन किया गया , इस फेस्टिवल में बिहार के पारंपरिक व्यंजन लिट्टी-चोखा ने लोगों का दिल जीत लिया. कार्यक्रम में भारतीय समुदाय, व…और पढ़ें
मधुबनी के संजय ने नाइजीरिया में लिट्टी चोखा खाने का आयोजन किया
मधुबनी. मिथिला की हृदयस्थली मधुबनी अपनी लोक संस्कृति और खान-पान में विविधताओं के कारण विश्व में अपनी एक विशेष पहचान रखता है. देश से लेकर विदेश तक हर जगह अपनी खास कला, संस्कृति , भाषा और पारंपरिक व्यंजनों की वजह से मधुबनी के लोग विदेशों में भी मिथिला की संस्कृति का डंका बजाते रहते हैं. इसी कड़ी में मधुबनी निवासी संजय कुमार झा ने बिहार के पारंपरिक फ़ूड लिट्टी-चोखा के वैश्विक पहचान को दोबारा जगजाहिर किया है, उन्होंने नाइजीरिया में लिट्टी-चोखा फूड फेस्टिवल आयोजित कर विदेश में भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई है.
देश-विदेश के लोग आकर्षित
विदेश की धरती नाइजीरिया में लिट्टी-चोखा फूड फेस्टिवल का भव्य आयोजन किया गया , इस फेस्टिवल में बिहार के पारंपरिक व्यंजन लिट्टी-चोखा ने लोगों का दिल जीत लिया. कार्यक्रम में भारतीय समुदाय, विशेषकर मिथिला क्षेत्र के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और अपने देश की संस्कृति और स्वाद का आनंद उठाया.
बिहार की संस्कृति और पहचान का प्रतीक ‘लिट्टी-चोखा’
ग्लोबल फाउंडेशन के जनरल सेक्रेटरी संजय कुमार झा ने कहा ,लिट्टी-चोखा सिर्फ एक व्यंजन नहीं, बल्कि बिहार की संस्कृति और पहचान का प्रतीक है. उन्होंने यह भी बताया कि नाइजीरिया में इस व्यंजन ने भारतीय और विदेशी दोनों लोगों को आकर्षित किया है. यह न केवल स्वादिष्ट है, बल्कि सेहत के लिए भी लाभदायक है.
भारतीय संस्कृति की झलक
फूड फेस्टिवल के साथ भारतीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. पूरे स्थल को तिरंगे की थीम से सजाया गया. इस मौके पर गरमा-गरम जलेबी और शानदार गुलाब जामुन ने भी लोगों का दिल जीता. बिहार का यह पारंपरिक व्यंजन अब न केवल देश, बल्कि विदेशों में भी अपनी पहचान बना रहा है. फूड फेस्टिवल के माध्यम से नाइजीरिया में भारतीय समुदाय को अपने देश की संस्कृति से जुड़ने का मौका मिला. इस कार्यक्रम के आयोजन से संजय झा ने वहां रह रहे लोगों के दिल में भी अपनी जगह बना ली है.
Madhubani,Madhubani,Bihar
January 22, 2025, 13:56 IST
[ad_2]
Source link