[ad_1]
Last Updated:
LSG vs DC Live score: आईपीएल में आज लखनऊ सुपरजायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मुकाबला है. केएल राहुल एलएसजी द्वारा रिलीज किए जाने के बाद पहली बार लखनऊ में मैच खेलेंगे.

आईपीएल में आज लखनऊ सुपरजायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मुकाबला है.
नई दिल्ली. आईपीएल में आज मंगलवार को लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) मुकाबला है. यह मैच पॉइंट टेबल के लिहाज से तो अहम है ही. केएल राहुल, ऋषभ पंत और संजीव गोयनका की मौजूदगी भी इसे और रोमांचक बनाएगी. केएल राहुल अभी दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं, लेकिन इससे पहले वे एलएसजी के कप्तान थे. केएल राहुल एलएसजी द्वारा रिलीज किए जाने के बाद पहली बार लखनऊ में मैच खेलेंगे. पिछले सीजन में एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका और केएल राहुल की मैदान पर हुई बहस ने खूब चर्चा बटोरी थी.
लखनऊ सुपरजायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 में 5-5 मैच जीत चुके है. दोनों के पॉइंट टेबल में 10-10 अंक हैं. बेहतर रनरेट के चलते दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट टेबल में दूसरे और लखनऊ सुपरजायंट्स पांचवें नंबर पर है. गुजरात टाइटंस 12 अंक लेकर पहले नंबर पर है.
दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स का आईपीएल 2025 में यह दूसरा मुकाबला होगा. दोनों टीमों के बीच पहला मैच 24 मार्च को विशाखापत्तनम में खेला गया था. दिल्ली ने यह मुकाबला एक विकेट से जीता था. केएल राहुल इस मैच में नहीं खेले थे.
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीता
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. उन्होंने बताया कि दिल्ली की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव है. मोहित शर्मा की जगह दुष्मंथा चमीरा को शामिल किया गया है. लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने भी कहा कि अगर वे टॉस जीतते तो पहले गेंदबाजी करना पसंद करते.
[ad_2]
Source link